नीट की परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी की आशंका पर समाजवादी छात्र सभा ने किया प्रदर्शन,CBI जांच की मांग का सौंपा ज्ञापन

कौशाम्बी

नीट की परीक्षा के परिणाम में गड़बड़ी की आशंका पर समाजवादी छात्र सभा ने किया प्रदर्शन,CBI जांच की मांग का सौंपा ज्ञापन,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर समाजवादी छात्र सभा के कार्यकर्ताओ ने नीट-यूजी 2024 के आयोजन व परिणाम में घपलेबाजी और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की अक्षमता तथा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, नीट-यूजी परीक्षा की प्रक्रिया तथा परिणाम की शीघ्र सीबीआई जाँच एवम दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

समाजवादी छात्र सभा ने आरोप लगाया कि लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन नीट यूजी के परिणाम घोषित कर एनटीए क्या छिपाना चाहती थी ?मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली इस परीक्षा की पारदर्शिता पर विद्यार्थियों के बीच संदेह है। नीट-यूजी की परीक्षा के दिन भी देश के अलग-अलग स्थानों पर व्यवस्था की गड़बड़ियां सामने आई थी। इससे यह भी स्पष्ट हो गया कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने परीक्षा के आयोजन के लिए आवश्यक तैयारियां नहीं की थीं।

समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओ ने कहा कि नीट- यूजी की परीक्षा परिणाम के संदर्भ में अभ्यर्थियों के बीच गड़बड़ी का संदेह है, इस पूरे प्रकरण की सीबीआई व जॉच दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए। नीट के परीक्षा परिणाम में एक ही सेंटर से कई टॉपर्स होने से इस वर्ष के परीक्षा परिणाम पर कई तरह से संदेह उत्पन्न हो रहा है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी पर पहले भी यूजीसी नेट आदि परीक्षाओं के आयोजन के संदर्भ में सवाल खड़े हुए थे। नीट परीक्षा के आयोजन में जो गडबड़ियां हुई हैं. उसके लिए इस पूरे विषय से सम्बद्ध व्यूरोक्रेसी जिम्मेदार है।

समाजवादी छात्रसभा के कार्यकर्ताओ ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौप कर मांग की है कि यह परीक्षा पुनः कराई जाए,जिससे छात्रों का हित हो सके।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor