नगर पालिका में गुणवत्ता पूर्ण काम करा पन्द्रह दिन में खत्म करें सभी वार्डों के काम,नही तो टेंडर होगा निरस्त: ईओ रामसिंह

कौशाम्बी,

नगर पालिका में गुणवत्ता पूर्ण काम करा पन्द्रह दिन में खत्म करें सभी वार्डों के काम,नही तो टेंडर होगा निरस्त: ईओ रामसिंह

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के विभिन्न वार्डों में इन दिनों कई निर्माण कार्य चल रहे है। किसी वार्ड में आरसीसी सड़क बन रही है तो‌ किसी वार्ड में नाली निर्माण हो रहा है तो किसी वार्ड में पानी पाइप लाइन डालने का काम हो रहा है। ऐसे ही नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में इन दिनों काम चालू है। और इन हो रहे निर्माणों में गुणवत्ता को लेकर समय समय पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ सभासद भी विरोध करते देखे गये हैं।

सप्ताह भर पहले गुणवत्ताहीन काम को लेकर नगर पालिका परिषद भरवारी के 25 वार्डों के सभासदों ने डीएम से शिकायत भी की थी। डीएम ने तीन सदस्यीय टीम बनाकर सभी वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों की जांच कराने का आश्वासन भी सभासदों को दिया था। इसके साथ ही‌ डीएम ने ईओ भरवारी रामसिंह को‌ निर्देशित किया था की भरवारी में जो भी निर्माण हो गुणवत्ता पूर्ण कराया जाय।

डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देश के क्रम में ईओ भरवारी रामसिंह ने गुरूवार को नगर पालिका परिषद भरवारी कार्यालय में सभी काम करा रहे ठेकेदारों की बैठक ली। बैठक में ठेकेदारों को सम्बोधित करते हुए ईओ रामसिंह ने कहा कि भरवारी के जिन जिन वार्डों में काम चल रहा है। वहां गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कराया जाय, साथ ही कहीं से गुणवत्ता को लेकर कोई शिकायत आती है, तो उस ठेकेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही सभी वार्डों में चल रहे निर्माण कार्य को समयावधि के भीतर 15 दिनों में पूर्ण कराके ठेकेदार रिपोर्ट पेश करें नही तो उनका टेंडर निरस्त कर दिया जायेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor