कौशाम्बी,
भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में एकल नृत्य प्रतियोगिता का कार्यक्रम संपन्न,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में प्रत्येक वर्ष की भांति जूनियर एवं सीनियर ग्रुप के छात्रों के बीच एकल नृत्य प्रतियोगिता का शानदार आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र के संबोधन के साथ प्रारंभ हुआ।
प्रतियोगिता के पहले ग्रुप में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें चैतन्य देव मिश्र ने प्रथम,चित्ररूपा कक्षा 8 ने द्वितीय एवं प्रतिमा वर्मा कक्षा 7 की छात्रा ने बेहतरीन डांस करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह प्रतियोगिता के दूसरे ग्रुप में कक्षा 9 से कक्षा 12 के छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमे से छात्रा प्रगति ने बेहतरीन डांस करते हुए प्रथम,श्री एवम सत्यम ने द्वितीय एवं अंशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।सभी बच्चों का डांस बेहद ही सराहनीय रहा।प्रतियोगिता के दोनो चरणों में निर्णायक की भूमिका शिक्षक सुशील कुमार श्रीवास्तव,संगीत शिक्षिका श्रीमती भावना पाण्डेय एवं शिक्षिका खुशबू गुप्ता ने निभाई।
प्रधानाचार्य ने समस्त विजेता छात्रों को पुरस्कार की घोषणा करते हुए आगामी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए शुभकामनाएं दिया।प्रतियोगिता के अंत में सीनियर अध्यापक सुधाकर सिंह ने बच्चों के सराहनीय कार्यक्रम को सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त शिक्षक,शिक्षिका एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।