भरवारी में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहार,महिलाओ के बीच आयोजित हुई मेहंदी,डांस और म्यूजिकल चेयर कंपटीशन

कौशाम्बी,

भरवारी में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज का त्योहार,महिलाओ के बीच आयोजित हुई मेहंदी,डांस और म्यूजिकल चेयर कंपटीशन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में सावन के महीने में कई त्योहार मनाए जाते हैं, जिनमें हरियाली तीज महिलाओं का प्रमुख त्योहार है, यह त्योहार हर साल सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है,इस दौरान महिलाएं हरे रंग की साड़ी, माथे पर हरे रंग की बिंदी, कलाई में हरे रंग की चूड़ियां और हाथों में मेहंदी लगाती हैं,साथ ही कौशाम्बी जिले में त्योहार को लेकर जगह-जगह हरियाली तीज कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

इसी क्रम में नंदी वाणी पब्लिक स्कूल भरवारी में भाजपा नेत्री ज्योति केसरवानी द्वारा हरियाली तीज पर ‘तीज फेस्टिवल’ का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची अन्नू केसरवानी ने बताया कि हिन्दू धर्म में तीज का पर्व एक विशेष रखता है, हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़े पहने जाते हैं, इसके लिए एक महीने पहले से तैयारियां शुरू हो जाती हैं, कि इस बार क्या पहनना है और कैसा मेकअप करना है, वहीं प्रीति कौशल ने बताया कि मुझे तीज फेस्टिवल में आकर काफी अच्छा लगा, जहां मैंने खूब डांस किया।

इस दौरान सभी महिलाए हरे कपड़े में नजर आई,महिलाओ के बीच म्यूजिकल चेयर कंपटीशन,मेहंदी कंपटीशन,डांस कंपटीशन कराया गया,जिसमे प्रथम एवम द्वितीय स्थान पाने वाली महिलाओ को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्योति केसरवानी,अन्नू केसरवानी,प्रीति कौशल,विनीता केसरवानी,अनीता केसरवानी सहित तमाम महिलाए शामिल रही।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor