कोखराज टोल प्लाजा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,295 लोगों का हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण

कौशाम्बी

कोखराज टोल प्लाजा में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन,295 लोगों का हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण,

सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत कोखराज स्थित टोल प्लाजा में रविवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के ड्राइवरों का नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्मा भी वितरित किया गया। नि: शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में डाक्टरों की टीम ने 295 लोगों का नेत्र परिक्षण किया।

रविवार को कोखराज सिहोरी टोल प्लाजा में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.अखिलेश यादव व उनकी टीम ने ड्राइवर नेत्र परीक्षण कर उन्हें चश्मा वितरित किया। इस दौरान टोल प्लाजा में 295 लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसके अलावा टोल प्लाजा से गुजर रही भारी वाहनों में रेडियम स्टीकर लगाया गया साथ उपस्थित लोगों को सेफ ड्राइव के लिए शपथ भी दिलाया गया। कार्यक्रम में मुख्य प्रोजेक्ट मैनेजर अजय प्रताप सिंह, सीनियर टोल मैनेजर जेपी चतुर्वेदी, असिस्टेंट टोल मैनेजर राजेन्द्र पचौरी, धीरज मिश्रा, मनोज पटेल, विकास सिंह, विमलेश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor