नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल के मानसून महोत्सव में आयोजित हुई मेहँदी व राखी कला की प्रतियोगिता,किया गया पौधरोपण

कौशाम्बी,

नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल के मानसून महोत्सव में आयोजित हुई मेहँदी व राखी कला की प्रतियोगिता,किया गया पौधरोपण,

यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के नन्दी वाणी पब्लिक स्कूल में मानसून महोत्सव का आयोजन हुआ,जिसमे विद्यालय के आमंत्रण पर अभिभावक भी पहुंचे, प्राइमरी कक्षाओं के नन्हे-मुन्नों की बाल सुलभ मनमोहक प्रस्तुतिओं को देखकर अभिभावकों ने तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया।जूनियर कक्षाओं के बच्चों की कलात्मक अभिरुचियों को पंख देने के लिए राखी बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमे बच्चों ने अपने कला-कौशल का बेहतर प्रदर्शन करते हुए ऐसी राखियाँ बनाई कि उनके अभिभावक भी दंग रह गए।

सीनियर बच्चों की मेहँदी प्रतियोगिता में बच्चों ने आये हुए अभिभावकों व अपने शिक्षिकाओं के हाथों में दक्ष कलाकार की तरह ऐसी ऐसी अलंकारिक मेहँदी रची कि सब वाह-वाह कर उठे, कार्यक्रम के अंत में अभिभावकों के हाथों से स्कूल परिसर में फलदार वृक्षों के पौधरोपण कराया गया,प्रतियोगिताओं के विजेताओं में कार्यक्रम का सञ्चालन समीक्षा कुशवाहा ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के संस्थापक अभिजीत कुमार, प्रबंधक ज्योति, प्रधानाचार्य डॉ ललित चौरसिया, रेहान अंसारी, रेनू केसरवानी, दीक्षा केसरवानी, शिवानी उपाध्याय, अलका चौरसिया, तन्वी रस्तोगी, सनीता यादव, मुजम्मिल हसन आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ सैकड़ों अभिभावक उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor