कौशाम्बी,
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओ की हुई बैठक, केन्द्रीय मंत्री के आगमन की तैयारी पर हुई चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में पार्टी कार्यालय में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कार्यकर्ताओ की एक समीक्षा बैठक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजीव पासवान की अध्यक्षता में संपन्न हुई,बैठक के केन्द्रीय मंत्री सुराग पासवान के आगमन की तैयारी पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम को राजीव पासवान (एडवोकेट) प्रदेश अध्यक्ष ने सम्बोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव 2027 के लिए लग जायें और पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करें।
उन्होंने कहा लोक जनशक्ति पार्टी दलित सेना के संस्थापक दूसरे अम्बेडकर (पदम्भूषण से सम्मानित) स्व० रामविलास पासवान साहब द्वारा किये गये कार्यों को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) गाँव-गाँव आम जनमानस तक पहुंचाने का कार्य पूर्ण निष्ठा एवं ईमानदारी करें।
इस दौरान बसपा के सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने बसपा पार्टी छोड़कर लोक जनशक्ति पार्टी ज्वाइन किया है।








