कौशाम्बी,
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर नगर पालिका भरवारी के कान्हा गौशाला में बाल गोपाल और गाय की हुई पूजा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के कान्हा गौशला पल्हाना में शासन के आदेश के क्रम में “श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गो-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाय के गोबर से बने दीये जलाये गये एवं निकाय के अन्तर्गत स्कूली बच्चों को गो आश्रय स्थल (कान्हा गौशाला पल्हाना) में भ्रमण कराया गया और उन्हे गो-पालन के पति संवेदनशील बनाते हुए श्री कृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार एवं गो-पालन के महत्व से अवगत कराया गया।
कार्यक्रम में अध्यक्ष कविता पासी,ईओ राम सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी भरवारी डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह, पशुधन प्रसार अधिकारी अजय सिंह, लेखा लिपिक बबलू गौतम, केयर टेकर अर्जुन सिंह, अखिलेश पाल, आशीष सेन, मुकेश कुमार एवं स्कूली बच्चों सहित निकाय के अन्य कर्मचरी उपस्थित रहे।