सिराथू प्रखंड के नारा में मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस,क्षति पूर्ति दिवस पर सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में की सहभागिता 

कौशाम्बी,

सिराथू प्रखंड के नारा में मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस,क्षति पूर्ति दिवस पर सैकड़ो लोगों ने कार्यक्रम में की सहभागिता,

भारत देश के संस्कृति और यहां की मिट्टी में शांति बसती है। जिसने प्राचीन काल से ही बौद्धिक स्तर के साथ प्राकृतिक का जो सामंजस्य बैठाया था वह आज भी पूरे विश्व के लिए एक बड़ा उदाहरण है। आज भी विश्व की शांति स्थापना और वैचारिक उदाहरण के रूप में भारत देश में जन्मे धर्म ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका दर्ज कराई है। उक्त बातें बतौर मुख्य वक्ता के रूप में वेद प्रकाश सत्यार्थी ने कही इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संगठन के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला मौजूद रहे।

इस मौके बोलते उन्होंने कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हो गए हैं ,विश्व हिंदू परिषद ने भारत में सांस्कृतिक विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। जो आज सभी के लिए उदाहरण है सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में विश्व हिंदू परिषद के कार्यों की बातें किसी से छुपी नहीं है।

इस मौके में बोलते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अवधेश नारायण शुक्ला ने कहा कि आज भी विश्व हिंदू परिषद के 60 वर्ष पूरे होने पर जो स्थापना दिवस हम मना रहे हैं उसे पर हमको यह शपथ लेनी चाहिए कि हम विश्व हिंदू परिषद को और उनके कार्यों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे जिससे एक भारत श्रेष्ठ भारत के निर्माण को संभव किया जा सके।

इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रखंड मंत्री अरुण द्विवेदी, धर्मेंद्र सिंह, कमलेश मौर्य,शिवम पांडे, सर्वेश पटेल, यशवंत यदुवंशी, दीपक मौर्य, मनोज कुशवाहा, हनुमान पटेल, अंकित दिवाकर, पंकज पटेल, चंद्र किशोर, मिथिलेश सिंह, अमर सिंह शाहिद सैकड़ो की संख्या में संगठन कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor