सामूहिक वंदेमातरम गायन और तिरंगा यात्रा से देशभक्ति में डूबे लोग

कौशाम्बी,

सामूहिक वंदेमातरम गायन और तिरंगा यात्रा से देशभक्ति में डूबे लोग,

आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्‍सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के तहत मंझनपुर में सामूहिक वंदेमातरम गायन और तिरंगा यात्रा निकाली गई।इस यात्रा का सड़क पर मंझनपुर के निवासियों ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया और देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर भारत माता की जय के जयकारे लगाए।अमृत महोत्सव आयोजन समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न सामाजिक और सांस्‍कृतिक संगठनों ने भाग लिया। देशभक्‍तों की वेशभूषा में सजे बच्‍चों ने लोगों का मन मोह लिया।


इस अवसर पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे आरएसएस के काशी प्रांत के मुख्य मार्ग प्रमुख भोलेंद्र ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश स्वाधीनता का अमृत महोत्सव मना रहा है, पर जरा चिंतन करें कि अंग्रेजों का क्रूर शासन कैसा था. भारत माता के गुमनाम बलिदानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करें। उनके स्वप्न को पूरा करें। 75 वर्ष में हम कहां हैं।हमारा देश महान था, है और रहेगा।उन्होंने कौशाम्बी के क्रांतिकारियों को रेखांकित करते हुए बताया कि दुर्गा भाभी ने स्वतंत्रता संग्राम में अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सूबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा ने कहा कि विश्व का सबसे प्रसिद्ध व लोकप्रिय गीत हमारा राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम है। हम आज इस कार्यक्रम में आकर प्रफुल्लित हैं। आज यह भव्य कार्यक्रम अमर क्रांतिवीरों को सच्ची श्रद्धाजंलि है।कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करते हुए, उन्हें नमन किया।इस अवसर पर पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन ओम दत्त त्रिपाठी ने किया व आभार ज्ञापन जिला प्रचारक प्रमोद जी ने किया।कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्दे मातरम गायन व भारत माता की आरती के साथ हुआ।इस अवसर पर अनीता त्रिपाठी, लालबहादुर,शीतला प्रसाद पटेल,संजय गुप्ता,चंद्र दत्त शुक्ल,सूबेदार,दिलीप कुमार सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor