29 को भरवारी में होगा कौशाम्बी के नवनिर्वाचित सपा सांसद पुष्पेन्द्र सरोज का स्वागत समारोह

कौशाम्बी,

29 को भरवारी में होगा कौशाम्बी के नवनिर्वाचित सपा सांसद पुष्पेन्द्र सरोज का स्वागत समारोह,सपाई तैयारी में जुटे,

यूपी के कौशाम्बी लोकसभा सीट से निर्वाचित हुए देश के सबसे कम उम्र के सांसद एवम पूर्व मंत्री एवम मंझनपुर से विधायक इंद्रजीत सरोज के बेटे पुष्पेंद्र सरोज 29 अगस्त को भरवारी आयेंगे,भरवारी कस्बे में उनके स्वागत के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया है,सपा कार्यकर्ता इसकी तैयारी में जुटे हुए है।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र केसरवानी ने बताया कि 29 अगस्त को कौशाम्बी के नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज का भरवारी कस्बे में स्वागत समारोह आयोजित किया गया है,भरवारी कस्बे के लखन लाल गेस्ट हाउस में उनका स्वागत समारोह आयोजित किया जा रहा है,29 अगस्त को दोपहर में 2 बजे नवनिर्वाचित सांसद पुष्पेंद्र सरोज आयेंगे,इसके लिए सपा कार्यकर्ता जूते हुए है,वह अपने नेता का जोरदार स्वागत करने के लिए आतुर है ।

सांसद पुष्पेंद्र सरोज के साथ उनके पिता मंझनपुर से विधायक एवम पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज भी आयेंगे।समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव कैलाश चंद्र केसरवानी ने लगने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या एम एस पहुंचकर सांसद को सुने।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor