कौशाम्बी,
स्वयं सहायता समूह की 30 लाभार्थियों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, वितरित किया गया प्रमाण-पत्र,
राज्य शहरी आजीविका मिशन लखनऊ द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एन0यू0एल0एम0) के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत Enterpreneurship Development Program (EDP) के प्रशिक्षण के लिए आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर व भरवारी में गठित स्वयं सहायता समूहो में से 30 लाभार्थियों को 06 दिवसीय प्रशिक्षण बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान RSETI कौशाम्बी द्वारा दिया गया है। परीक्षणोपरान्त एडीएम (न्यायिक)/परियोजना अधिकारी, डूडा प्रबुद्ध सिंह द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया है।
इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक डूडा कामरान अहमद, निदेशक RSETI श्रवण कुमार सिंह, सामुदायिक आयोजक डूडा राजेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।