स्वयं सहायता समूह की 30 लाभार्थियों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, वितरित किया गया प्रमाण-पत्र

कौशाम्बी,

स्वयं सहायता समूह की 30 लाभार्थियों का 06 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, वितरित किया गया प्रमाण-पत्र,

राज्य शहरी आजीविका मिशन लखनऊ द्वारा दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एन0यू0एल0एम0) के घटक स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत Enterpreneurship Development Program (EDP) के प्रशिक्षण के लिए आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष नगर पालिका परिषद मंझनपुर व भरवारी में गठित स्वयं सहायता समूहो में से 30 लाभार्थियों को 06 दिवसीय प्रशिक्षण बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान RSETI कौशाम्बी द्वारा दिया गया है। परीक्षणोपरान्त एडीएम (न्यायिक)/परियोजना अधिकारी, डूडा प्रबुद्ध सिंह द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरण किया गया है।

इस अवसर पर शहर मिशन प्रबंधक डूडा कामरान अहमद, निदेशक RSETI श्रवण कुमार सिंह, सामुदायिक आयोजक डूडा राजेन्द्र कुमार गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor