भवंस मेहता महाविद्यालय में एकल गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

कौशाम्बी,

भवंस मेहता महाविद्यालय में एकल गायन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय में एकल गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दीपाली दिवाकर बी.एस.सी. द्वितीय वर्ष की छात्रा एवं दीप सिंह बीए प्रथम वर्ष के छात्र सम्मिलित रूप से प्रथम स्थान पर रहे ।द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा शिल्पी को प्राप्त हुआ। तृतीय स्थान पर बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सुहानी रही।

इस कार्यक्रम का का संचालन बीए तृतीय वर्ष की छात्रा तनु केसरवानी ने किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने परिणाम घोषित किया। अपने संबोधन में प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव ने छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियां किस तरह सर्वांगीण विकास में सहायक होती हैं इस पर प्रकाश डाला और इस तरह की गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को की सराहना की।

इस कार्यक्रम में प्रो.श्वेता यादव, प्रो.विवेक कुमार त्रिपाठी , प्रो. विमलेश सिंह यादव, प्रो. सतीश चंद्र तिवारी, डॉ. श्रद्धा तिवारी, डॉ. नीति मिश्रा, डॉ.योगेश मिश्रा, डॉ.सी .पी. श्रीवास्तव, डॉ. धर्मेंद्र अग्रहरी, डॉ. महेंद्र उपाध्याय,डॉ.दीपक कुमार, डॉ मनीष कुमार और डॉ.संजू उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor