कौशाम्बी,
डीएम ने पूर्व सैनिक बंधुओ के साथ की बैठक,पूर्व सैनिकों की समस्याओं को गुणवत्तापूर्ण/समयान्तर्गत निस्तारित करने के दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुशूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में सैनिक बंधु की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में डीएम ने भारतीय सेना से सेवानिवृत्त फौजियों की समस्या को गंभीरतापूर्वक सुना, जिसमे जमीनी विवाद, पुलिस सुरक्षा, ऋण भुगतान, चिकित्सा समस्या, आर्थिक अनुदान, शस्त्र संबंधी समस्या एवं सैनिकों की अन्य शिकायतों को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण व समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दियें। उन्होंने राजस्व से सम्बन्धित शिकायतों पर राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर शिकायत को निस्तारित करने के निर्देश।
डीएम ने पूर्व सैनिकों की प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण/ समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि कोई भी शिकायत लम्बित न होने पाये। सैनिक बंधु की बैठक में कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से कुछ शिकायतें शस्त्र लाइसेंस, कुछ जमीनी विवाद एवं कुछ पैसे लेनदेन की थी, जिन्हें निस्तारण करने के लिए डीएम ने संबंधित विभाग को निस्तारित करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने पूर्व सैनिकों को अश्वासन दिया की आप लोगों की हर प्रकार से मदद किया जायेंगा।
इस अवसर पर एडीएम अरुण कुमार गोंड़, पूर्व सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय अधिकारी कर्नल अमित सिंह, पूर्व सैनिक महेंद्र सिंह, मदन सिंह, दशरथ लाल करवरिया, शारदा प्रसाद वर्मा, जय नारायण मिश्रा, संजीव कुमार चौरसिया, भैयालाल यादव, मनोज कुमार सिंह, उद्धव श्याम केसरवानी, मनोज कुमार चौरसिया, अवधेश कुमार मिश्रा, कृष्ण चंद गुप्ता, राजमन पाल, अजय कुमार त्रिपाठी एवं राम चरन पाल अन्य सैनिक उपस्थित रहें।