हुबलाल इंटर कालेज भरवारी में जनपद स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

कौशाम्बी,

हुबलाल इंटर कालेज भरवारी में जनपद स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के हुबलाल इंटरमीडिएट कॉलेज भरवारी में सोमवार को जनपद स्तरीय खो खो प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें जनपद के तीनों तहसीलों से कई स्कूलों ने प्रतिभाग किया।तीनों तहसीलों को तीन संभाग सिराथू, मंझनपुर व चायल में विभाजित किया गया।

जनपद स्तरीय खो-खो प्रतियोगी अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 बालक व बालिका वर्ग में हुई। जिसमें अंडर 14 बालक वर्ग मेंविजेता सिराथू संभाग, उपविजेता मंझनपुर संभाग रहा। अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता सिराथू संभाग व उपविजेता मंझनपुर संभाग रहा। अंडर -19 बालक, विजेता चायल संभाग, उपविजेता मंझनपुर संभाग रहा।

इसी प्रकार अंडर 14 बालिका वर्ग में विजेता मंझनपुर संभागव उपविजेता सिराथू , अंडर 17 बालिका वर्ग में विजेता सिराथू संभाग व उपविजेता मंझनपुर संभाग रहा। अंडर-19 बालिका में विजेता सिराथू उपविजेता सिराथू संभाग के हुबलाल इंटर कॉलेज के बच्चों ने जनपदीय खो खो प्रतियोगिता में परचम लहराया।

जनपदीय स्तरीय खो खो प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रबंधक वीरेंद्र केसरवानी ने बच्चों को खेल को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया।इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य जीवन लाल चौधरी ने बच्चों को खेल के बहुत ही महत्वपूर्ण बिंदुओं से रूबरू करवाया।

कार्यक्रम में जिला क्रीड़ा सचिव श्यामलाल, पूर्व जिला क्रीड़ा सचिव चंद्र भूषण पाण्डेय, हुबलाल इंटरमीडिएट कालेज के क्रीड़ा अध्यक्ष अजीत कुमार, विनोद कुमार यादव लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज, संदीप कुमार जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज सरसवां, अजीत कुमार सिंह देशबंधु इंटर कॉलेज , आकाश शर्मा कौशांबी इंटर कॉलेज सहित तमाम विद्यालय के शिक्षक व बच्चें उपस्थित रहे ।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor