कौशाम्बी,
डीएम, एसपी ने आगामी पर्व/त्योहार को सकुशल सम्पन्न कराने तथा शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ की बैठक,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सम्राट उदयन सभागार में आगामी पर्व/त्योहार-दुर्गा पूजा एवं दशहरा आदि को सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने तथा शान्ति व कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों एवं सम्भ्रान्त नागरिकों के साथ बैठक की।
बैठक में डीएम एवं एसपी ने सभी एसडीएम, सीओ एवं थाना प्रभारियों से आगामी पर्व/त्योहार-दुर्गा पूजा एवं दशहरा आदि को शान्तिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए अब तक की गई कार्यवाही यथा-पीस कमेटी की बैठक एवं प्रतिमा विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने आदि की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से समस्याओं/सुझाओं को प्राप्त करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि त्योहार को आपसी सौहार्द एवं भाईचारा के साथ मनाया जाय। सम्भ्रान्त नागरिकों ने कहा कि त्योहार को शान्तिपूर्ण एवं आपसी भाईचारा के साथ मनाया जायेंगा तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं होने दी जायेंगी।
डीएम ने सभी एसडीएम से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रतिमा की स्थापना एवं रामलीला कार्यक्रम के आयोजकों द्वारा अनुमति अवश्य प्राप्त कर लिया जाय। उन्होंने सभी एसडीएम,सीओ एवं थाना प्रभारियों को चिन्हित विसर्जन स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश देते हुए सभी ई0ओ0 एवं जिला पंचायतराज अधिकारी से कहा कि कर्मचारियों की ड्यूटी लगाकर विसर्जन स्थलों की साफ-सफाई एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था तथा विसर्जन स्थल तालाब में पानी की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कर लिया जाय।
इसके साथ ही उन्होंने त्योहार रजिस्टर का भली-भॉति अध्ययन करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने के भी निर्देश दियें। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को आवश्कतानुसार विद्युत तारों को ऊॅचा करने के निर्देश दिये, ताकि कोई घटना न होने पाये। इसके साथ ही उन्होंने थानावार जे0ई0 की ड्यूटी लगाकर सूची उपलब्ध कराने के भी निर्देश दियें। उन्होंने सी0एम0ओ0 को सी0एच0सी0/आवश्यकतानुसार पी0एच0सी0 वार चिकित्सकों की ड्यूटी लगाने व शोभायात्र/विसर्जन मार्ग में भी टीम लगाये जाने के निर्देश दियें।
उन्होंने सभी ई0ओ0 को खराब स्ट्रीट लाइटों एवं हाईमास्क लाइटो को ठीक कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कड़ाधाम में मेला के दृष्टिगत थाना प्रभारी कड़ाधाम एवं ई0ओ0 को पार्किग की बेहतर एवं व्यवस्थित व्यवस्था आदि आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला स्थल में अस्थायी पुलिस चौकी स्थापित कराने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्भ्रान्त नागरिकों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उन्हें या अप या सम्बन्धित एसडीएम एवं सीओ को अवगत करायें, समस्या का तत्काल निस्तारण किया जायेंगा।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल/पाण्डाल में आग बुझाने की सामग्री अवश्य रखी जाय। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दिया जाय। सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जा रही है, शान्ति एवं कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।
डीएम ने सभी आयोजकों से कहा कि आप लोगों द्वारा स्थापित सभी पाण्डालों में वालिण्टियर जरूर रखे जायें, रोस्टर के अनुसार पाण्डाल में उनकी मौजूदगी बनी रहें। उनके मोबाइल नम्बर सम्बन्धित पुलिस थाना एवं प्रशासन के अधिकारियां को उपलब्ध कराया जाय, ताकि किसी प्रकार की समस्या आने पर उसका निदान किया जा सकें।
एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को प्रतिमा स्थापना स्थलों एवं रामलीला स्थलों का भ्रमण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा नई परम्परा की शुरूआत न होने पाये सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि प्रतिमाओं को ऐसे स्थल पर स्थापित किया जाय, जिससे मार्ग अवरूद्ध न होने पाये तथा पाण्डाल के ऊपर विद्युत की तार न गई हो एवं पुलिस की उपस्थिति में ही मूर्तियों को विसर्जन के लिए ले जाया जाय।
उन्होंने सीओ एवं थाना प्रभारियों से कहा कि आगामी त्योहार के दृष्टिगत भीड-भाड़ वाले क्षेत्रों/बाजारों में विशेष सतर्कता रखी जाय, ताकि महिलाओं के साथ छेड़खानी/चैन स्नैचिंग आदि घटनायें न होने पायें, पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जाय। प्रतिमा स्थापित करने वाले/रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों के साथ निरन्तर सम्पर्क में रहें।
उन्होंने कहा कि मा0 एन0जी0टी0 के निर्देशों के क्रम में किसी भी नदी में प्रतिमा का विसर्जन न होने पाये, इस पर विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने आयोजकों से कहा कि मा0 सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के अनुसार निर्धारित ध्वनि से अधिक ध्वनि में डी0जे0 न बजायें। इसके साथ ही उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के भी निर्देश दियें।
इस अवसर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव,एडीएम प्रबुद्ध सिंह, अरूण कुमार गोंड, सीएमओ डॉ0 संजय कुमार एवं कोषाधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं सम्भ्रान्त नागरिक उपस्थित रहें।