कौशाम्बी,
नगर पालिका भरवारी में गांधी जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम,कर्मचारियों को किया गया सम्मानित,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भरवारी कार्यालय में नगर पालिका कविता पासी ने ध्वजारोहन किया तथा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।कार्यक्रम में उपस्थित सभासदों ,सभासद प्रतिनिधियों एवम संभ्रांत नागरिकों को महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष, उनकी देश सेवा, उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाला गया।
तदोपरान्त 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम की थीम “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” में “एक पेड़ मां के नाम” के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया गया तथा 155 घंटे महासफाई अभियान के अन्तर्गत सफाई कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई मित्रों एवं सफाई नायकों को सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी, अधिशासी अधिकारी रामसिंह , लेखा लिपिक बबलू गौतम, वार्ड के सभासद / सभासद प्रतिनिधि मनीष कुशवाहा, तुषार केसरवानी,विराट गुप्ता एवं निकाय के समस्त कर्मचारी व नागरिक उपस्थित रहे।