कौशाम्बी,
राम लीला कमेटी नया बाजार भरवारी की बैठक संपन्न,11 नवंबर को रावण वध और 12 को होगा भरत मिलाप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी नया बाजार रामलीला कमेटी के पदाधिकारी की बैठक बुधवार की शाम को हनुमान मंदिर में संपन्न हुई, जिसमें नई कमेटी के गठन पर चर्चा हुई,सभी संरक्षक मंडल एवं पदाधिकारी ने वर्तमान कमेटी को एक वर्ष के लिए यथावत रहने पर सर्वसम्मति से सहमति प्रदान की।
नया बाजार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पद पर जितेंद्र केसरवानी, महामंत्री वेद प्रकाश उर्फ डैनी एवं कोषाध्यक्ष उमेश कुमार केसरवानी बने रहेंगे,तय हुआ कि इस साल नया बाजार भरवारी का 11 नवंबर को दशहरा एवम रावण वध एवं 12 नवंबर को भारत मिलाप का कार्यक्रम संपन्न होगा।
बैठक में मुख्य रूप से कमेटी के संरक्षक कैलाश चंद केसरवानी, रमेश अग्रहरि,राजेश केसरवानी, घनश्याम दास, प्रेम नारायण कलेक्टर, गोपाल दास, राजेश अग्रहरी मुन्ना पूर्व सभासद, अभिजीत केसरवानी, नेम चंद्र, अविनाश चंद्र, प्रकाश चंद्र, शंकर लाल सभासद प्रतिनिधि,नितुल चौधरी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।