डीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक,व्यापार बंधुओ की सुनी समस्याएं,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की व्यापार बन्धु समिति की बैठक,व्यापार बंधुओ की सुनी समस्याएं,संबंधित को दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम  मधुसूदन हुल्गी ने उदयन सभागार में जनपद स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक की। डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दियें।

बैठक में डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि व्यापार बन्धु एवं उद्योग बन्धु की बैठक को गम्भीरता से लिया जाय तथा व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित किया जाय। उन्होंने उपायुक्त राज्यकर को निर्देशित किया कि व्यापारियों की समस्याओं को सम्बन्धित अधिकारियों से समन्वय कर निस्तारित कराया जाय तथा क्षेत्र भ्रमण कर भी व्यापारियों की समस्याओं का निस्तारण कराया जाय।  उन्होंने खादी ग्रामउद्योग अधिकारी को बैठक में अनुपस्थित रहने पर शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में पूरब पश्चिम शरीरा में बने शवदाहग्रह में बाउड्रीवाल कराने की मांग की गई जिस पर डीएम ने ईओ को बाउड्रीवाल के निर्माण हेतु निकाय की अगली बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव रखने को कहा है। बैठक में नगर पंचायत सिराथू के चन्दबहार में सरकारी जमीन पर खेल का मैदान बनाये जाने के प्रकरण पर ईओ ने बताया कि खेल का मैदान के लिए प्रस्ताव बनाकर बोर्ड को भेजा गया था, परन्तु उक्त जमीन पर बोर्ड खेल का मैदान बनाये जाने के लिए सहमत नहीं है। जिस पर डीएम ने कही अन्य स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।

बैठक में व्यापारियों द्वारा सैनी एवं लेहदरी रोड पर बैरीकेटिंग कराये जाने की माग पर डीएम ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को समुचित स्थान पर बैरीकेटिंग कराने के निर्देश दियें। बैठक में सैनी से अलीपुरजीता रोड पर बन रहें बाईपास का निर्माण कार्य अतिशीघ्र कराये जाने की माग पर अधिशासी अभियंता लो0नि0वि0 हरवंश सिंह ने बताया कि बाईपास मार्ग का निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण करा दिया जायेंगा।

इस अवसर पर सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्वत,एडीएम अरुण कुमार गोंड सहित अन्य अधिकारी तथा व्यापारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor