कौशाम्बी,
आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पूजी गई कन्याएं,कन्या पूजन कर दिए गए उपहार,
शासन के निर्देश पर विकासखंड मूरतगंज के आंगनबाड़ी केंद्रों पर अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कन्या पूजन का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ती द्वारा बच्चियो के पांव को पूजते हुए उनको फल उपहार भी दिए गए।
सुपरवाइजर केसरी यादव ने बताया कि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर कन्या पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है, कन्या पूजन का आयोजन हमारे समाज को यह संदेश देता है कि बच्चियां हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, यह हमारे समाज की ऐसी कड़ी है जिनको सशक्त बनाए बिना स्वस्थ एवं समृद्ध राष्ट्र का सपना पूरा नहीं हो सकता।
हर व्यक्ति को यह समझना होगा की बालिकाओं को समाज में आगे बढ़ाने के लिए उनके स्वास्थ्य एवं पोषण पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ उनकी शिक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है,जिससे आगे चलकर वे आत्मनिर्भर बन सके ।जब हमारी बेटियां आत्मनिर्भर होगी, तभी सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सकेगा।