कौशाम्बी,
डीएम ने की कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा,प्रवर्तन कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर सभी ईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के दिये निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। डीएम ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान वाणिज्यकर विभाग, खनन, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन एवं परिवहन में लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व वसूली में प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को और अधिक प्रवर्तन कार्य करने के भी निर्देश दिए।
डीएम ने लक्ष्य के सापेक्ष प्रवर्तन कार्यों में लापरवाही बरतते हुए पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी ईओ को प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दियें। उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष वसूली बेहद कम पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए अधिशासी अभियंता सिंचाई को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने बाजारों में हो रहें पॉलीपीथन बिक्री पर प्रतिबन्ध लगाये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को लगातार छापेमारी की कार्यवाही कर पॉलीथीन बिक्री पर रोक लगाने एवं राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दियें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में किसी भी तरह के अवैध आरा मशीनों का संचालन न होने पाये।
डीएम ने मण्डी समिति की समीक्षा के दौरान मण्डी समिति-अजुहा, मंझनपुर एवं भरवारी को राजस्व वसूली के कार्यों की प्रगति बढ़ाये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले माह में लक्ष्य के सापेक्ष वसूली करना सुनिश्चित करें, लक्ष्य के सापेक्ष वसूली न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेंगी।
डीएम ने सभी एसडीएम एवम तहसीलदारों को साप्ताहिक समीक्षा करते हुए मुख्य देय एवं विविध देय वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आर0सी0 वसूली की विस्तृत समीक्षा के दौरान अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को आर0सी0 वसूली में प्रगति तथा तहसील के बडे बकायेदारों की आर0सी0 वसूली में प्रगति लाने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने राजस्व वादों के निस्तारण में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सभी एसडीएम को आई0जी0आर0एस0 के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण एवं समयान्तर्गत करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस के अन्तर्गत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत सुनिश्चित किया जाय, किसी स्तर पर लापरवाही न बरती जाय। उन्हांने अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों को स्वयं देखकर उनका निस्तारण करें, किसी भी स्तर पर शिकायतों को लम्बित न रहने दें एवं शिकायतकर्ता से वार्ता कर फीडबैक अवश्य लें।
इस अवसर पर एडीएम राजस्व अरूण कुमार गोंड,एडीएम (न्यायिक) प्रबुद्ध सिंह, जिला विकास अधिकारी सुखराज बन्धु, प्रभागीय वनाधिकारी एवं सभी एसडीएम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।