कौशाम्बी,
भवंस मेहता महाविद्यालय में रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध अंतर महाविद्यालयी खो -खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी में प्रोफेसर राजेंद्र सिंह उर्फ रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध महाविद्यालयों के बीच अंतर महाविद्यालयी खो -खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की बालक और बालिका वर्ग की खो – खो टीमों ने भाग लिया।
इस खो – खो प्रतियोगिता का आरंभ माता सरस्वती के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि डॉ. सुशील कुमार श्रीवास्तव ,पूर्व विभागाध्यक्ष ,वनस्पति विज्ञान भवन्स मेहता महाविद्यालय , भरवारी और भवन्स मेहता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रबोध श्रीवास्तव के द्वारा पुष्पांजलि अर्पण और दीप प्रज्वलन से हुआ।
पहला मैच बालक वर्ग के अंतर्गत भवंस मेहता महाविद्यालय , भरवारी और बेनी माधव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिगहिया ,प्रयागराज के बीच खेला गया , जिसमे बेनी माधव महाविद्यालय, बिगहिया ,प्रयागराज की टीम विजयी रही।
दूसरी प्रतियोगिता बालिका वर्ग में भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी और बेनी माधव स्नातक उत्तर महाविद्यालय बिगहिया प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें भवंस मेहता महाविद्यालय , भरवारी की टीम विजेता रही।
प्रतियोगिता विभिन्न चरणों में आयोजित की गई।प्रतियोगिता में बालक वर्ग का फाइनल भवंस मेहता महाविद्यालय ,भरवारी और बेनी माधव स्नातक उत्तर महाविद्यालय, बिगहिया, प्रयागराज के बीच खेला गया जिसमें बेनी माधव महाविद्यालय की टीम विजेता रही।
बालिका वर्ग में भवंस मेहता महाविद्यालय , भरवारी और बेनी माधव स्नातकोत्तर महाविद्यालय ,बेगहिया , प्रयागराज के बीच फाइनल मैच का हुआ जिसमें भवंस मेहता महाविद्यालय, भरवारी की टीम विजयी रही । टीम प्रतियोगिता के उपरांत व्यक्तिगत ट्रायल का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग में सरस्वती विद्या तकनीक महाविद्यालय, लालगंज की छात्रा सरोज चुनी गई।
बालक वर्ग में व्यक्तिगत ट्रायल में चार छात्राओं ने भाग लिया जिसमें डिग्री कॉलेज , बरौत ,प्रयागराज के छात्र सूरज का चयन किया गया। इस अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का परिणाम : बालक वर्ग में विजेता टीम बेनी माधव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिगहिया ,प्रयागराज , उपविजेता भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी तथा तृतीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय सांगीपुर , प्रतापगढ़ ।
इसी प्रकार बालिका वर्ग में विजेता भवंस मेहता महाविद्यालय ,भरवारी ,विजेता , बेनी माधव स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिगहिया, उपविजेता तथा तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय सांगीपुर प्रतापगढ़ को प्राप्त हुआ । प्रतियोगिता के दौरान स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, भरवारी ब्रांच के शाखा प्रबंधक महोदय भानु प्रकाश ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर इसकी गरिमा को बढ़ाया ।
इस प्रतियोगिता के विभिन्न गतिविधियों का संयोजन महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा प्राध्यापक पंकज पाल ने किया।भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी के खेलकूद प्रभारी एवं आयोजन सचिन डॉक्टर योगेश मिश्रा ने प्रतियोगिता के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम समन्वयक प्रो. विवेक कुमार त्रिपाठी ,प्रो. सतीश चंद्र तिवारी , प्रो. पंकज कुमार, प्रो. अरुण कुमार सिंह , प्रो.उमा जयसवाल , डॉ.नीति मिश्रा ,डॉ.सी .पी. श्रीवास्तव ,डॉ राहुल कुमार राय , डॉ. मोहम्मद आदिल, डॉ.धर्मेंद्र कुमार अग्रहरी, डॉ.महेंद्र उपाध्याय, डॉ अनुज तिवारी ,डॉ. दीपक कुमार ,डॉ मनीष कुमार , डॉ. संजू आदि उपस्थित रहे।