भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन,विजेता प्रतियोगिताओं को किया गया पुरस्कृत

कौशाम्बी,

भवन्स मेहता विद्याश्रम भरवारी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन,विजेता प्रतियोगिताओं को किया गया पुरस्कृत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में प्रत्येक वर्ष की भांति दिवाली से पहले रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने दीप जला कर किया ।

प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप,जूनियर ग्रुप एवं प्राइमरी ग्रुप में हाउस वाइस अलग अलग संपन्न हुई।समस्त प्रतिभागी छात्रों ने मनमोहक और सुंदर रंगोली बनाया।प्रतियोगिता के अंत में प्रधानाचार्य महोदय द्वारा रिजल्ट घोषित किया गया।

प्रतियोगिता में  सीनियर ग्रुप(IX से XII) के नेहरू हाउस ने प्रथम,मालवीय हाउस के ग्रुप ने द्वितीय एवं मेहता हाउस के ग्रुप की रंगोली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।इसी तरह जूनियर ग्रुप (VI से VIII) से नेहरू हाउस प्रथम,मालवीय हाउस द्वितीय एवं मुंशी हाउस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।प्राइमरी ग्रुप(III से V)की कक्षाओं में आकृति साहू एवं वैष्णवी ग्रुप को प्रथम,रिवान,मानवी एवं कृष्णा मौर्य तथा अनुरुद्ध रस्तोगी ग्रुप को द्वितीय तथा ऋषिका एवं काव्या ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।शौर्य,अंश गुप्ता एवं अंश पांडेय के ग्रुप को भी सांत्वना पुरस्कार के लिए चौथा एवं पांचवां स्थान प्राप्त हुआ।

प्रतियोगिता में समस्त बच्चों द्वारा अनेक तरह की सुंदर रंगोली बनाई गई जिसमे तीन ग्रुप के क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी बच्चों की कला की सराहना की गई। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतियोगी छात्रों को पुरस्कार की घोषणा करते हुए समस्त छात्रों एवं सहयोगी अध्यापकों को बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

प्रतियोगिता शिक्षक सुधाकर सिंह,खुशबू गुप्ता,सीता यादव,रश्मि पाठक एवं रजनी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। प्रतियोगिता में शिक्षक अवधेश मिश्रा,राम सनेही श्रीवास्तव,सुशील कुमार श्रीवास्तव,नागेंद्र द्विवेदी एवं सूरज मिश्र ने सीनियर एवं जूनियर ग्रुप के छात्रों द्वारा बनाई गई समस्त रंगोली का बारीकी से आंकलन करते हुए निर्णायक की भूमिका अदा किया।

इस अवसर पर शिक्षक राकेश कुमार सिंह,विवेक केसरवानी,शिवम केसरवानी, मंशा यादव,शैलेश त्रिपाठी,मोहित त्रिपाठी,रवि नारायण उपाध्याय,पूनम सिंह,साहिबा ज़रीन,प्रियांशु मिश्र,अंकिता पटेल,भावना पांडेय,सौरभ प्रजापति एवं ईशा केशरवानी तथा अन्य समस्त अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor