राज्य कर कार्यालय में ज्वाइंट कमिश्नर कार्य पालक और अधिवक्ता व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक 

कौशाम्बी,

राज्य कर कार्यालय में ज्वाइंट कमिश्नर कार्य पालक और अधिवक्ता व्यापारी संगठन के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक,

राज्य कर कार्यालय कौशाम्बी के भरवारी स्थित कार्यालय में प्रयागराज संभाग के ज्वाइंट कमिश्नर कार्य पालक राज्य कर अच्छे लाल विश्वकर्मा ने कर अधिवक्ता संघ और व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

ज्वाइंट कमिश्नर ने बताया कि त्योहारी सीजन में ,मिठाई नमकीन ,पटाखा ड्राई फ्रूट गिफ्ट हैंपर,इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं की खरीद करते समय सभी उपभोक्ता ग्राहक, विक्रेता व्यापारी से बिक्री बिल प्राप्त करे।इसमें क्रेता का नाम और मोबाइल नंबर अंकित रहे।ऐसे प्राप्त बिलों को विभाग द्वारा जारी व्हाट्स नंबर पर वाट्सअप कर दे। ऐसे प्राप्त बिलों पर विभाग द्वारा लक्की ड्रा योजना में सम्मिलित करते हुए निर्गत पुरस्कार दिया जाएगा।

कर अधिवक्ता संगठन के अध्यक्ष आर पी मिश्रा एडवोकेट और उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवेश केसरवानी ने अवगत कराया कि,इस समय विभाग द्वारा पुराने वाणिज्य कर के बकाए को लेकर व्यापारियों के विरुद्ध उत्पीड़नात्मक कार्यवाही की जा रही है, व्यापारियों के बैंक खाते सीज किए जा रहे है, खाते से विभाग पैसा रिकवर कर रहा है।ऐसे में व्यापारियों को व्यापार करने में कठिनाई हो रही है। पुराने बकाया को जमा करने में मूल से अधिक ब्याज बनती है। अतः मांग की गई कि शासन स्तर से पुराने बकाया पर अविलंब ब्याज माफी योजना घोषित कराई जाए, जिससे व्यापारी शत प्रतिशत पुराना बकाया जमा कर सके। इससे विभाग की भी सरदर्दी कम हो जाएगी

बैठक में ज्वाइंट कमिश्नर ने अधिवक्ता ,व्यापारियों की विभागीय समस्या जानी और बहुत अच्छे माहौल में उनके निराकरण का आश्वाशन दिया।

बैठक में डिप्टी कमिश्नर राजेश कुमार मौर्य, वीरेंद्र केसरी, अखिलेश सोनी राजकुमार केसरवानी विवेक केसरवानी मनु रस्तोगी, अरुण केसरवानी एडवोकेट, हेमंत नायडू एडवोकेट उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor