कौशाम्बी,
एस०एन० कॉन्वेंट स्कूल में मनाया गया दीपावली का त्योहार एवं बैतूल मैम का बिदाई समारोह,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी स्थित एस०एन० कान्वेंट स्कूल में बुधवार को दीपावली के मौके पर बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमे स्कूल के डायरेक्टर इनायत अहमद , प्रबंधक नौशाद अहमद और प्रधानाचार्या आएशा सिद्दीकी,वाइस प्रधानाचार्य अयान की मौजूदगी में स्कूल की वाइस प्रधानाचार्य बैतूल मैम की बिदाई समारोह भी आयोजित किया गया।
बैतूल मैम की बिदाई के दौरान स्कूल के मौजूदा अध्यापक और छात्र छात्राओं की आँखें नम हो गई।उन्होंने बहुत ही ईमानदारी और मेहनत से स्कूल में अपना सहयोग दिया था, जिससे वो हर उस शख्स के दिल के अपनी जगह बना ली थी । जिसकी बिदाई के मौके पर बहुत से बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और बच्चो ने बिदाई संगीत गया । स्कूल प्रबन्धक की तरफ से बैतूल मैम को गोल्ड पेंडेंट ,डिनर सेट ,सूट और भी उपहार दे कर बिदाई की।
स्कूल के प्रबन्धक नौशाद अहमद ने दीपावली के उपलक्ष्य में बच्चो को बताया कि हमको एको फ्रेंडली दिवाली मनानी चाहिए और बिना धुए का पटाखा बजाना चाहिए और अपने भारत को साफ सुथरा करने को भी कहा ताकि भारत महान देश हमेशा हरा भरा रहे।
स्कूल के ओर भी कई अध्यापक ने दीपावली पर अपने अपने वक्तब्य दिया, जिसमें राजवीर सर ने संगीत गया और फैजान सर ने भी बिदाई संगीत गया,वहीं आशीष सर ने बच्चों को दिवाली के बारे में बताया और बैतूल मैम के बिदाई लिए अपनी बात कही।इस दौरान स्कूल के सभी अध्यापक राम , अमित, योगेंद्र, नुसरत, अंजुम ,मुस्कान, कविता ,प्रीति ,समरीन, खुशी, सन्ध्या, शगुफ्ता, नेहा, प्रियंका आदि मौजूद रहे।