सेंट फ्रांसिस स्कूल में दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत 

कौशाम्बी,

सेंट फ्रांसिस स्कूल में दीपोत्सव एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल बेरुबा में पावन पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ ही साथ रंगोली प्रतियोगिता एवं प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य जेराल्ड पी डिसूजा, ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही अपने उद्बोधन में कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जीवन एक सामान्य मानव जीवन में घटित होने वाले विभिन्न प्रकार की कठिनाइयों से ओत-प्रोत था, प्रभु श्रीराम के जीवन से हमें यह सीख मिलती है कि अपने घर परिवार के साथ ही साथ सामाजिक जीवन भी मानवीय मूल्यों से परिपूर्ण होना चाहिए, जीवन में कठिनाइयों के आने पर हमें निराश नहीं होना चाहिए बल्कि धैर्य पूर्वक डटकर उनका सामना करना चाहिए। श्रीराम के आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

कार्यक्रम में वैष्णवी मौर्य, खुशबू, अवनी, स्वाति पांडे, रोशनी, आस्था, वैभव, रजत, आश्रय, संस्कार, शशांक, आदित्य, आशुतोष, हर्षदीप, अनिमेष आदि छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर बालिका सुरक्षा सोशल मीडिया का प्रभाव एवं दुष्प्रभाव के साथ ही साथ विभिन्न प्रकार की पारंपरिक रंगोली सभी कक्षाओं के बच्चों ने बनाई।प्रतियोगियों को पुरस्कृत भी किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा ज्येष्ठा ने किया । उक्त अवसर पर विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं सहित समस्त शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor