नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा उत्सव कार्यक्रम में दीपदान,रंगोली का हुआ आयोजन,डीएम हुए शामिल

कौशाम्बी,

नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गंगा उत्सव कार्यक्रम में दीपदान,रंगोली का हुआ आयोजन,डीएम हुए शामिल

गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित किए जाने के अवसर पर नमामि गंगे योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन एवं राज्य स्वच्छ गंगा मिशन के निर्देशन में जिला गंगा समिति कौशाम्बी द्वारा गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ प्रातः गंगा घाटों पर स्वच्छता एवं श्रमदान से किया गया। इसके उपरान्त छेदी लाल इंटर कॉलेज, कमालपुर में निबंध प्रतियोगिता, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, गंगा शपथ आदि गतिविधियां आयोजित की गई। मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कुबरी गंगा घाट, कड़धाम पर किया गया जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, लोक कलाकारों की प्रस्तुति, रंगोली प्रतियोगिता, वेद पाठ, गंगा पूजा, गंगा आरती, दीपोत्सव, दीपदान एवं शपथ आदि कार्यक्रम किए गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएम मधुसूदन हुल्गी को डॉ आर. एस. यादव प्रभागीय वनाधिकारी कौशाम्बी एवं एसडीएम सिराथू द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। यूएसबी कॉन्वेंट स्कूल, कड़धाम की छात्राओं ने घाट पर मनमोहक रंगोली बनाकर गंगा स्वच्छता व संरक्षण का संदेश दिया।

निबंध प्रतियोगिता चरण में अनुराधा सोनी, नंदनी सोनी, कार्तिकेय त्रिपाठी ने जबकि रंगोली प्रतियोगिता चरण में उम्मे जहरा, अनुराधा, व काजल ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें डीएम मधुसूदन हुल्गी द्वारा पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गंगा गोमती संस्थान के अध्यक्ष विनय पाण्डेय द्वारा किया गया।

इस दौरान गोविंद प्रसाद उपप्रभागीय वनाधिकारी, राज कैथवाल क्षेत्रीय वन अधिकारी मंझनपुर, मनोज कुशवाहा वन दरोगा, रामदास पटेल, वन दरोगा समेत वन विभाग व अन्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, छात्र छात्राएं, क्षेत्रीय नागरिकों ने उपस्थित होकर गंगा उत्सव के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण प्रयास किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor