परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न,प्रधानाध्यापकों को किया गया प्रशिक्षित

कौशाम्बी,

परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न,प्रधानाध्यापकों को किया गया प्रशिक्षित,

यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में उदयन सभागार में परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण-2024 के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में सी0बी0एस0ई0 एवं आई0सी0एस0ई0 बोर्ड द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिनको आगामी 04 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा की पूर्व तैयारी के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

बैठक में डीएम ने प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से अधिक से अधिक छात्रों को परीक्षा में प्रतिभाग कराया जाय। परीक्षा का उद्देश्य जनपद अथवा प्रदेश रैंकिंग न होकर छात्र-छात्राओं का वास्तविक आंकलन किया जाना हैं, जिससे छात्र राष्ट्र के निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें। इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया कि सभी प्रधानाध्यापक बच्चों को मॉडल पेपर एवं ओ0एम0आर0 शीट पर सतत् अभ्यास कराना सुनिश्चित करें, जिससे परीक्षा में छात्रों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।

परीक्षा कक्षा-3, कक्षा-6 एवं कक्षा-9 के छात्रों के लिये आयोजित होगी। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये उत्कृष्ट शैक्षणिक वातावरण का सृजन किया जाय तथा आवश्यकतानुसार छात्र-छात्राओं को उपचारात्मक शिक्षण भी कराया जाय।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 कमलेन्द्र कुमार कुशवाहा द्वारा अवगत कराया गया कि परीक्षा के लिए कक्षा-3 में 45 प्रश्न, कक्षा-6 में 51 प्रश्न एवं कक्षा-9 में 60 प्रश्न परख सर्वेक्षण के लिए निर्धारित है, जो फील्ड इन्वेस्टीगेटर्स व सी0बी0एस0ई0 के पर्यवेक्षकों द्वारा उपलब्ध कराये जायेंगे।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक सच्चिदानन्द यादव, डायट प्राचार्या निधि शुक्ला, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक राजू यादव एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor