कौशाम्बी,
कौशाम्बी में 27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता वर्ष 2024 संपन्न,
एडीजी प्रयागराज जोन के आदेश के अनुपालन में 05 से 07 नवंबर तक 27वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस जूडो क्लस्टर प्रतियोगिता वर्ष 2024 कौशाम्बी में आयोजित कराया गया, जिसमें प्रयागराज जोन की 08 टीमो के कुल 129 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतियोगिताये नाक आउट आधार पर खेली गयी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली सभी जनपदों की टीमों ने उच्च्च कोटि के अनुशासन में रहते हुये प्रतियोगिता में प्रति किया।
प्रतियोगियों का उद्घाटन बृजेश कुमार श्रीवास्तव एसपी/आयोजन सचिव कौशाम्बी द्वारा 05 नवंबर को किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जूडो (पुरूष वर्ग) 66 किलोग्राम भार का जनपद कौशाम्बी एवं जनपद हमीरपुर के बीच खेला गया, जिसमें जनपद कौशाम्बी के आरक्षी राजेश कुमार यादव ने जनपद हमीरपुर के आरक्षी मनीष सरोज को हराकर फाइनल में प्रवेश की।
फाइनल मुकाबला में मुख्य अतिथि एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव के समक्ष ताईक्वान्डो (पुरूष वर्ग) 68 से 74 किलोग्राम भार में जनपद कौशाम्बी एवं जनपद प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें जनपद कौशाम्बी के आरक्षी राजू यादव ने जनपद प्रतापगढ़ के आरक्षी विश्वजीत दूबे को पराजित कर विजेता रहे। इसी प्रकार बुशू (पुरूष वर्ग) 64 से 69 किलोग्राम भार में जनपद कौशाम्बी एवं जनपद प्रतापगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें जनपद कौशाम्बी के आरक्षी राजेश कुमार यादव ने जनपद प्रतापगढ़ के आरक्षी सौरभ यादव को पराजित कर विजेता रहे।
इसके बाद पेंचक सिलाट (महिला वर्ग) 48 से 52 किलोग्राम भार में जनपद फतेहपुर एवं जनपद हमीरपुर के मध्य खेला गया जिसमें जनपद हमीरपुर की महिला आरक्षी नेहा सेंगर ने जनपद फतेहपुर की महिला आरक्षी प्रिया सिंह को पराजित कर विजेता रही।
ताइक्वान्डो टीम चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग – गोल्ड-04, सिल्वर-० के साथ जनपद फतेहपुर उपविजेता रही, तथा गोल्ड-03, सिल्वर-03 के साथ जनपद कौशाम्बी विजेता रही।
बुशू टीम चैम्पियनशिप पुरूष वर्ग जनपद फतेहपुर उपविजेता रही, तथा जनपद कौशाम्बी विजेता रही।
जूडो टीम चैम्पियनशिप महिला वर्ग-गोल्ड-01, सिल्वर-01, ब्रांज-01 के साथ जनपद बांदा उपविजेता रही, तथा गोल्ड-03, सिल्वर-01 के साथ जनपद प्रतापगढ़ विजेता रही।
ताइक्वान्डो टीम चैम्पियनशिप महिला वर्ग- गोल्ड-01, सिल्वर-01 के साथ जनपद कौशाम्बी उपविजेता रही, तथा गोल्ड-02, के साथ जनपद हमीरपुर विजेता रही।
बुशू टीम चैम्पियनशिप महिला वर्ग- जनपद प्रयागराज उपविजेता रही, तथा जनपद कौशाम्बी विजेता रही।
इस अवसर पर जनपद के सीओ लाइन अभिषेक सिंह, सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, देवपाल प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कौशाम्बी एवं जनपद के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।