ग्राम गौरव उत्सव के रूप में मेंड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट मनायेगा स्थापना दिवस,तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

कौशाम्बी,

ग्राम गौरव उत्सव के रूप में मेंड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट मनायेगा स्थापना दिवस,तीन दिनों तक चलेगा कार्यक्रम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट द्वारा ग्राम गौरव उत्सव के रूप में शनिवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम नरवर पट्टी देवरा गांव में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान तीन दिन निशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा। कार्यक्रम में सरकारी व अर्द्धसरकारी विभागों के स्टाल लगाकर ग्रामीणों को विभिन्न प्रकार की जानकारी दी जाएगी।

संस्था के संरक्षक राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम का शनिवार को मुख्य अतिथि व प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीमा समृद्धि कुशवाहा (एड.) सुप्रीम कोर्ट व पूर्व सांसद विनोद सोनकर, वाइस चांसलर बीकानेर जोधपुर कृषि विश्वविद्यालय डाॅ. अरूण कुमार सिंह के साथ अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।उन्होंने बताया कि बालिकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा।

ट्रस्ट के महामंत्री रामेंद्र मौर्य ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ट्रस्ट अपना स्थापना दिवस ग्राम गौरव उत्सव के रूप में 9 से 11 नवंबर के बीच मना रहा है। कार्यक्रम के प्रथम दिन आगरा से गुरूकुल के बच्चों द्वारा रस्सा आसन, दीप आसन जैसे कई कठिन आसन, निःशुल्क चिकित्सा, सरकारी व अन्य सरकारी विभागों के स्टाल, बच्चियों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता, लोकगीत, बिरहा, उद्यान विभाग का मेला आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे। दूसरे दिन रविवार को कृषि मेला व नए शोध बीजो की जानकारी के साथ ही किसानो को सेमिनार के माध्यम से कई प्रकार की जानकारी दी जाएगी तथा कई बीज कंपनियां उपस्थित रहेंगी।

बालकों के सीनियर जूनियर खेलकूद प्रतियोगिता, सिलाई, मेहंदी, प्रश्नोत्तरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कवि सम्मेलन आदि कई प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम के तीसरे दिन पशु स्वास्थ्य मेला, विजेता पुरस्कार वितरण, सेमिनार के माध्यम से पशु पालकों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी, देशी गाय को बढ़ावा देना, निबंध, नाटक आदि कई कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor