कौशाम्बी,
पूर्व सैनिक कल्याण समिति कौशाम्बी की मासिक बैठक संपन्न,पूर्व सैनिकों के कल्याण हितों के संबंध में हुई चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पूर्व सैनिक कल्याण समिति जनपद-कौशाम्बी की मासिक बैठक वशिष्ठ गेस्ट हाउस भरवारी में सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता समिति के जिला अध्यक्ष दशरथ लाल करवरिया ने किया।
बैठक की शुरुआत अध्यक्ष के स्वागत भाषण से हुई, उसके बाद विशेष अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए कर अधिवक्ता के जिलाध्यक्ष एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे पूर्व सैनिक सुनील मिश्रा को सम्मानित किया गया,जिनका हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में असिस्टेंट क्लर्क के पद पर सिलेक्शन हुआ है ।इनके अतिरिक्त हॉकी कोच,अध्यापक सहित कई लोगो को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में पहुंचे करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह को भी समिति ने सम्मानित किया।
करारी थाना प्रभारी विनीत सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों से कहा कि वह उनके बेटे जैसे है,यदि किसी भी प्रकार की किसी को समस्या आती है तो वह समिति के अध्यक्ष दशरथ करवरिया से मिलकर उनके साथ आकर मिले,वह हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे।
पूर्व सैनिक कल्याण समिति के संस्थापक व संरक्षक पूर्व सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा ने भी पूर्व सैनिकों के हितों के संबंध में तमाम जानकारियाँ दीं।
उक्त बैठक में सुबेदार मेजर शारदा प्रसाद वर्मा, हवलदार दशरथ लाल, सुबेदार राजमन, सुबेदार मेजर कृष्ण चन्द्र गुप्ता, नायक राम चरन पाल, सिपाही अर्जुन प्रसाद त्रिपाठी, हवलदार श्रीराम, सुबेदार जय नारायन मिश्र, दफादार शिव भूषण मिश्र, हवलदार श्याम नारायण पाण्डेय, वा०औं० धनन्जय सिंह आदि सहित सैकड़ों की संख्या में जनपद के पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।