कौशाम्बी,
ग्राम गौरव उत्सव के दूसरे दिन कृषि मेला का हुआ आयोजन,कवि सम्मेलन द्वारा मूंछ नृत्य, नर्तक का दर्शकों ने उठाया लुफ्त,
कौशाम्बी जिले के विकास खंड मूरतगंज के नरवर पट्टी देवरा गांव में आयोजित तीन दिवसीय मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट द्वारा ग्राम गौरव उत्सव के दूसरे दिन रविवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व ट्रस्ट संरक्षक राजेंद्र प्रसाद (पूर्व निदेशक पंडित दीन दयाल उपाध्याय फरह मथुरा) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान कृषि मेला एवं कृषक गोष्ठी व खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि कृषि मेला लगने से किसानों को गांव में ही विशेषज्ञो द्वारा खेती संबंधित महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी मिल पा रही है। शोध बीजों की जानकारी के साथ ही किसानो की समस्याओं को सुना गया और समाधान किया गया। विभिन्न बीज कंपनियांे द्वारा कृषकों को उत्तम बीज वितरित किया गया। कार्यक्रम में मौजूद एडीओ आईएसबी मूरतगंज जानकीशरण सिंह ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंक सखी, समूह सखी, बिजली बिल, मनरेगा व पीएम आवास संबंधित जानकारी दी। एडीओ समाज कल्याण आदित्य कुमार ने उपस्थित लोगों को पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति, वृद्धा पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन संबंधित जानकारी दी।
एडीओ पंचायत नीरज कुमार ने जन्म प्रमाण, मृत्यु प्रमाण पत्र संबंधित जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। मुख्य अतिथि ने किसान केदारनाथ मौर्य सहित दर्जनों किसानों को उत्तम कार्य के लिए माला पहनाकर व शील्ड देकर सम्मानित किया। मेले में दर्जनों लोगों के श्रम कार्ड बनाए गए। वहीं, दो दर्जन से अधिक लोगों के आॅखों की निशुल्क जांच की गई। कार्यक्रम में ही सीनियर व जूनियर बालकों की खेल-कूद प्रतियोगिता कराई गई। बालिकाओं के सिलाई एवं मेहंदी प्रतियोगिता हुई। प्रश्न मंच एवं प्रश्नोत्तरी तथा अंतर्राषट्रय मंूछ नृत्य, नर्तक आर.के तिवारी (दुकान जी) के द्वारा प्रस्तुत किया गया।
वहीं, राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन हुआ। जिसका दर्शकों ने जमकर लुफ्त उठाया। कार्यक्रम का संचालन कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डाॅ. आशीष श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष बहोरी लाल ने की।
इस मौके पर मथुरा चैतन्य विहार से बाबा जीवनदास महराज, कृषक केदारनाथ मौर्य, महामंत्री रामेंद्र कुमार मौर्य, सुरेश कुमार, सीएमओ डाॅ. संजय कुमार, उप कृषि निदेशक सत्येंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
मेड़ई कल्याणी सेवा ट्रस्ट द्वारा आयोजित रविवार को आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ गौरक्षा संगठन सुनीता सिंह ने फीता काटकर किया। इस दौरान 500 मी. बालिका वर्ग दौड़ मंे विकास यादव प्रथम, सुरजीत द्वितीय व बृजेश कुमार ने तृतीय तथा 100 मी. बालक वर्ग दौड़ मंे अमित सिंह, युवराज, विकेश सिंह ने क्रमशः स्थान प्राप्त किया। बालक जूनियर खो-खो प्रतियोगिता में बी.बी. एम भरवारी स्कूल के विजेता आलोक कुमार, अजय कुलदीप, कैलाश, समीर विश्वकर्मा, विरेंद्र कुमार, लवलेश, दीपक, आशीष कुमार व नीरज कुमार। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में खुशी शर्मा, कृष्ण विश्वकर्मा, रिया यादव, अभिषेक कुमार, मिनी कुमारी। आदर्श इंटर कालेज सरांय अकिल के विजेता साक्षी देवी, किरन कुमारी, नीलम अंजली गौतम, किरण देवी, रोशनी गौतम, लक्ष्मी देवी, काजल कश्यप, मनीता, अन्नू गौतम रही। ट्रस्ट के महामंत्री रामेंद्र मौर्य ने बताया कि सभी विजई प्रतिभागियों को सोमवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।