जनेस्मा छठी बार पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता मे फाइनल जीत कर बना विजेता,विजेताओं को किया गया सम्मानित

बाराबंकी,

जनेस्मा छठी बार पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता मे फाइनल जीत कर बना विजेता,विजेताओं को किया गया सम्मानित,

यूपी के बाराबंकी में सोमवार को स्थानीय नगर के केडी सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या से संबद्ध जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी द्वारा आवंटित अंतर महाविद्यालीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 8 अंतर महाविद्यालीय के टीमों ने प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा, साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या, जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी,आचार्य नरेंद्र देव पीजी कॉलेज बबनान गोंडा, किसान पीजी कॉलेज बहराइच,लार्ड बुद्धा पीजी कॉलेज बहराइच, आवासीय परिसर अयोध्या, के0 एन0आई0पी0 एस0 सुल्तानपुर टीमों एवं व्यक्तिगत खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता की अध्यक्षता जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज बाराबंकी के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ०सीताराम सिंह एवं मुख्य अतिथि आर0 पी0 जगतसाई आई0ए0एस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उप जिलाधिकारी, नवाबगंज, बाराबंकी द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक कर मैच का शुभारंभ किया गया।. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ०सीताराम सिंह, अध्यक्ष क्रीडा परिषद परिषद द्वारा आशीर्वचन के रूप में बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया।

इस प्रतियोगित के उद्घाटन का पहला मुकाबला नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा बनाम आवासीय परिसर अयोध्या के मध्य खेला गया। जिसमें नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा ने यह मुकाबला टाई ब्रेकर के माध्यम से 4-2 से जीत लिया।

मैच का प्रथम हाफ शुरू होते ही दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों द्वारा अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए मैच खेलना प्रारंभ किया और एक दूसरे पर गोल करने के कई अथक प्रयास किए और खेल के 24वे मिनट में नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा के खिलाड़ी साहिल ने बड़ी ही चतुराई से एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर बढ़त दिलाई।

दूसरा हॉफ शुरू होते ही एक बार पुनः से आवासीय परिसर अयोध्या के खिलाड़ियों द्वारा नई रणनीत बना कर मैच खेलना प्रारंभ किया और विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हुए गोल करने के कई प्रयास किए गए और सफलता भी मिली जब खेल के 49वे मिनट में आवासीय परिसर अयोध्या के खिलाड़ी हर्ष शुक्ला ने एक गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। जिसके पश्चात समय समाप्त हो जाने के कारण निर्णायक द्वारा टाई-ब्रेकर करवाया गया।

जिसमें नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा के खिलाड़ी अनिकेत,साहिल,रोहित,एवं वीरेंद्र ने एक एक गोल करने में सफल रहे और आवासीय परिसर अयोध्या के खिलाड़ी आयुष यादव,आदित्य तिवारी ने मात्र एक एक गोल कर सके जिसके कारण आवासीय परिसर अयोध्या को हार का सामना का करना पड़ा।जिसमें नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा ने यह मुकाबला 4-2 से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

दूसरा मुकाबला जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी बनाम किसान पीजी कॉलेज बहराइच के मध्य खेला गया। जिसमें जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी ने यह मुकाबला 7-0 से जीत कर अगले चक्र में प्रवेश किया।

प्रथम हॉफ शुरू होते ही जवाहरलाल नेहरु मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी के खिलाड़ियों के द्वारा आपसी तालमेल बनाते हुए मैच खेलना शुरू किया और विपक्षी टीम की रक्षापंथी को चमका देते हुए जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी के खिलाड़ी अमन ने खेल के 6वे मिनट में एक गोल तथा खेल के 12वे मिनट में गौरव ने एक एक गोल कर अपनी टीम को 2-0 से आगे किया।

दूसरा हॉफ आरंभ होते ही एक बार पुनः खेल ने वापसी करते हुए किसान पीजी कॉलेज बहराइच के खिलाड़ियों द्वारा गोल करने के कई अथक प्रयास किए गए परंतु विपक्षी टीम की रक्षापंथी को भेदने में आ सफल रहे जिसके चलते एक बार पुनः से जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज खिलाड़ियों द्वारा दबाव कायम रखते हुए खेल के 42वे एवं 46वे मिनट में अर्जुन ने लगातार दो गोल कर तथा खेल के 56वे,एवं 58वे मिनट में अस्तित्व मिश्र ने लगातार 2 गोल एवं खेल के अंतिम पलों में अमन ने एक गोल कर अपनी टीम को 7-0 से विजई बना कर अगले चक्र में प्रवेश किया और किसान पीजी कॉलेज बहराइच को हार सामना करना पड़ा।।

तीसरा मुकाबला नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा बनाम साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या के मध्य खेला गया। जिसमें नंदिनी नगर पीजी कॉलेज गोंडा ने यह मुकाबला 2-0 से जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।

प्रथम हॉफ आरंभ होते ही दोनो टीमों द्वारा आक्रामक खेल का प्रदर्शन देखने को मिला और दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों द्वारा एक दूसरे की टीम पर गोल करने के लिए कई अथक प्रयास किए गए खेल में रोमांच तब देखने को मिला जब नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा के खिलाड़ी अंकित ने बड़ी ही चतुराई से विपक्षी टीम को चकमा देकर खेल के 11वे मिनट में एक गोल कर अपनी टीम को 1-0 से आगे किया। जिसके पश्चात विपक्षी टीम साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या के खिलाड़ियों द्वारा एक बार पुनः से अपनी रक्षापंथी को मजबूत करते हुए मैच में वापसी करने लगे और खेल के 19वे में मिनट में आदित्य प्रताप सिंह ने एक गोल कर मैच को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

दूसरा हॉफ शुरू होते ही नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा की टीम के खिलाड़ियों द्वारा मैच में अपनी पकड़ बनाते हुए छोटे छोटे पासेस के साथ मैच खेलना प्रारंभ किया और खेल के 45वे मिनट में वीरेंद्र ने एक गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे किया जिसमे पश्चात समय समाप्त हो जाने के कारण साकेत पीजी कॉलेज अयोध्या को हार का सामना करना पड़ा और नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा ने फाइनल चक्र में प्रवेश किया।

चौथा एवं फाइनल मुकाबला नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा बनाम जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी के मध्य खेला गया। जिसमें जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी ने यह फाइनल मुकाबला 3-0 से जीत कर इस अंतर महाविद्यालयीय प्रतियोगिता की छठी विजेता बनी।

पहला हाफ शुरू होते ही नंदिनी नगर पीजी कॉलेज नवाबगंज गोंडा द्वारा आपसी तालमेल बनाकर मैच खेलना शुरू किया और विपक्षी टीम की रक्षापंथी को भेदने के कई प्रयास किए परंतु आसफल रहे।

दूसरा हॉफ शुरू होते ही जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी के खिलाड़ियों द्वारा मैच खेलना प्रारंभ किया और विपक्षी टीम को चकमा देते हुए जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल पीजी कॉलेज बाराबंकी के खिलाड़ी अस्तित्व,अमन,कृष्णा ने खेल के 41वे,45वे,एवं 48वे मिनट में एक एक गोल कर अपनी टीम को 3-0 से विजई बनाकर इस फाइनल प्रतियोगिता की लगातार छठी बार विजेता बनी।

इस अंतर महाविद्यालयीय पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ० प्रो० सीताराम सिंह  द्वारा विजेता एवं उप विजेता टीमों को ट्रॉफी और मेडल देकर किया गया।

इस अवसर पर प्रो० विजय कुमार वर्मा,प्रो० शार्दूल विक्रम सिंह, प्रो० हेमंत कुमार सिंह, प्रो० अरविन्द कुमार पाण्डेय, प्रो० अनिल कुमार विश्वकर्मा, आयोजक सचिव डॉ0 संतोष गौड़,ऑफिशियल शैलेंद्र प्रताप सिंह, शिव ओम तिवारी,राजीव यादव राजू,अभिषेक मिश्रा, विश्वविद्यालय से आए प्रवेक्षक प्रभात सिंह, अनुराग पांडे, सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor