कौशाम्बी,
भरवारी के मीना बाजार में उमड़ी महिलाओं की भीड़, घरेलू सामानों की जमकर हुई खरीदारी,बच्चो ने उठाया झूलो का लुत्फ,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी के नया बाजार के ऐतिहासिक दशहरा मेला में दूसरे दिन मंगलवार की दोपहर में मीना बाजार मेला का आयोजन किया गया। मीना बाजार में महिलाओं ने घरेलू उपयोगी सामानों की जमकर खरीदारी की। इस ऐतिहासिक मीना बाजार मेले में पुरुषों को प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहता है। मीना बाजार में महिलाओं सुरक्षा के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती रही।
वहीं दूसरी ओर दूर दराज से दशहरा मेला देखने आये पुरुषों के लिए सिंघिया प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित मैदान में दंगल का आयोजन किया गया । जिसमें जनपद के अलावा विभिन्न जनपदों व प्रांतों से आये पहलवानों ने दंगल में प्रतिभाग किया। वहीं दंगल में महिला पहलवान की कुस्ती आकर्षण का केंद्र रही। कुस्ती प्रतियोगिता में दो दर्जन से अधिक कुश्तियां हुई जिसमें विजयी पहलवानों को रामलीला कमेटी द्वारा नकद पुरस्कार व उपहार देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा, इंस्पेक्टर कोखराज दुर्गेश गुप्ता, भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता, चौकी प्रभारी सिंघिया अतुल श्रीवास्तव व महिला पुलिस बल मौजूद रही।
मेले में लगी कम्पटीशन लाइट व साउंड ने लोगों का मन मोहा,
भरवारी कस्बे के नया बाजार के दो दिवसीय दशहरा मेले में विभिन्न मेला कमेटियों की द्वारा लगाई गयी आधुनिक प्रकार की कम्पटीशन लाइटें व साउंड ने मेला देखने आये लोगों को खूब आकर्षित किया । लाईटों की आधुनिक चालों को देखकर मेला घूमने आये लोग मोबाइल पर वीडियो बनाते दिखाई दिये। वही मेला में बच्चों के लिए झूले भी लगाये गये थे। जिसमें झूल कर बच्चों ने खूब आनंद लिया। इस दौरान बच्चों ने मिक्की माउस, ड्रैगन ट्रेन, उड़न खटोला, बोट झूले आदि का आनंद लिया।