कौशाम्बी,
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने मां शीतला अतिथि गृह, सयारा में महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित सुनी शिकायते,
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने जिला कारागार, आंगनबाड़ी केन्द्र सौरई खुर्द एवं आंगनबाड़ी केन्द्र सयारा का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां पर बच्चों का अन्नप्रासन तथा गर्भवती महिलाओं की गोंद भरायी कराते हुए विभागीय जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने जिला कारागार में निरूद्ध महिला कैदियों तथा उनके साथ रह रहें बच्चों से मिलकर उनके रहन-सहन, खान-पान सहित समस्त प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में बातचीत की तथा महिला कैदियों के कौशल उन्ययन के लिए प्रयास किये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने जिला कारागार में महिला कैदियों के आवासन कक्ष, रसोई आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सही पायी गयी।
उन्होंने मां शीतला अतिथि गृह, सयारा में अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं समूह की महिलाओं आदि के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि महिलाओं से सम्बन्धित सभी योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करायें एवं जो पात्र लाभार्थी है, वह किसी योजना से छूटने न पायें तथा उन्हें लाभान्वित करायें।
जन सुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार की कुल प्राप्त 19 शिकायतों के त्वरित निस्तारण कराये जाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण एवं बैठक में डीएम द्वारा नामित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ममता सहायक आयुक्त खाद्य रसद और औषधि प्रशासन, नीरज कुमार जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।