बच्चों में खोज की प्रवृत्ति का जागृत होना आवश्यक:सीडीओ

कौशाम्बी,

बच्चों में खोज की प्रवृत्ति का जागृत होना आवश्यक:सीडीओ

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन) के दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब कौशाम्बी द्वारा विज्ञान लोक प्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज ओसा’ में ’स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वस्थ जीवन के वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञो द्वारा स्वास्थ्य स्वच्छता एवं स्वच्छ पर्यावरण पर वैज्ञानिक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया। विभिन्न 10 विद्यालय के विद्यार्थियों ने स्लोगन, मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी में प्रतिभाग किया।

’इंस्टिट्यूट ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज प्रयागराज के निदेशक, प्रयागराज के पूर्व सचिव डॉ0 नीरज कुमार’ ने अपने वैज्ञानिक व्याख्यान में कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच का होना आवश्यक है। विद्यार्थियों को वैज्ञानिक चेतना जागृत करने के लिए मंच प्रदान किया जाना चाहिए है। विद्यार्थियों की वैज्ञानिक जिज्ञासा का समाधान भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी दिनचर्या वैज्ञानिक तरीकों पर आधारित होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि मानव के अप्राकृतिक रहन-सहन से वायुमंडल का ताप लगातार बढ़ रहा है, असमय गर्मी और समय से वर्षा का न होना चिंता का विषय है।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव’ ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों में खोज की प्रवृत्ति का जागृत होना आवश्यक है। उनके वैज्ञानिक क्षमता का विकास होना चाहिए। उन्होंने कहा कि विज्ञान समझने के लिए तर्क का होना आवश्यक है। तार्किक शक्ति के द्वारा ही विद्यार्थी नवीन तकनीक, नवाचार एवं जुगाड़ की तकनीक विकसित करते हैं। आगे कहा की प्रत्येक विद्यार्थी अपनी वैज्ञानिक जिज्ञासा को उजागर अवश्य करें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारा कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि अत्यधिक कार्बन उत्सर्जन से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या एवं पृथ्वी का तापमान लगातार बढ़ रहा है।

इसी क्रम में इंस्टिट्यूट ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज के साइंटिफिक एडवाइजर एवं विशेषज्ञ डॉ0 मोहम्मद मसूद’ ने विद्यार्थियों को खाद्य पदार्थों में मिलावट, जल की उपलब्धता, शुद्धता, शोधन एवं उचित उपयोग के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने खान-पान को नियंत्रित रखें, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों से सावधान रहें। उन्होंने दूध,खाद्य तेल, हल्दी, जीरा, काली मिर्च, इलायची आदि की शुद्धता की जांच का प्रयोग प्रदर्शन किया एवं जांच करने की घरेलू विधियां भी बताई। उन्होंने बताया कि इलायची और लौंग जैसे पदार्थ से इसके तेल एवं पोषक तत्व को निकालकर अशुद्ध रूप में मार्केट में बेचा जाता है। जो हमारे सेहत के लिए लाभप्रद नहीं रहता।उन्होंने विभिन्न प्रकार की कम्युनिकेबल एवं नॉन कम्युनिकेबल बीमारियों रक्तचाप, मधुमेह, लीवर, किडनी एवं कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों के लक्षण एवं उनसे बचने के उपाय भी बताएं ।

इंस्टिट्यूट ऑफ़ अप्लाइड साइंसेज के रिसोर्स पर्सन डॉ0 संजय श्रीवास्तव’ ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि हमारे भोजन में सभी आवश्यक पोषक तत्व कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, वसा, विटामिन और खनिज युक्त पदार्थ का होना आवश्यक है। स्वस्थ शरीर एवं मस्तिष्क के लिए संतुलित भोजन आवश्यक है। विद्यार्थियों को फास्ट फूड से बचने की सलाह दी।

समन्वयक जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के दिशा निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब के द्वारा विद्यार्थियों एवं आम जनमानस में विज्ञान का प्रचार प्रसार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देना और बच्चों के अंदर वैज्ञानिक चेतना जागृत हो इसी क्रम में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

’मॉडल प्रदर्शनी में आदर्श इंटर कॉलेज सराय अकिल के रोहित कुमार प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज ओसा के मोहम्मद नईम द्वितीय एवं दुर्गा देवी इंटर कॉलेज ओसा की अंजलि चौरसिया तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रकार ’पोस्टर प्रदर्शनी में स्टार वैली स्कूल समदा की राधिका प्रथम, पूर्व माध्यमिक विद्यालय टेनशाह आलमाबाद की रंजना द्वितीय एवं निखिल कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज ओसा की सपना प्रथम, समाधि महाराज सूरजपाल इंटर कॉलेज नसीरपुर मूरतगंज की संजना कुमारी द्वितीय एवं तिलक इंटर कॉलेज कनेली की श्रद्धा द्विवेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

सभी प्रतिभागियों को ’मुख्य विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव’ ने पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। समन्वयक जिला विज्ञान क्लब वसीम अहमद ने सभी अतिथियों और वैज्ञानिकों विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ0 राजू यादव, राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद वर्मा, डॉ0 रवीन्द्र कुमार, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, मंगलदास, शेष कुमार दुबे, मोहम्मद शाहिद अली, मुकेश चंद्र, दिव्या मिश्रा, संगीता भारतीय, अतुल कुमार, सौरभ, अंबुज सिंह, सत्य दयाल, ज्ञानेंद्र कुमार एवं गजेंद्र कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor