डॉ. रिज़वी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,

कौशाम्बी,

डॉ. रिज़वी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग में तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ समापन,विजेताओं को किया गया पुरस्कृत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के डॉ. रिज़वी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग करारी में गुरुवार को तीन दिवसीय वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का समापन हो गया।प्रतियोगिता के अन्तिम दिन क्रिकेट, बैडमिंटन कैरम,शतरंज आदि खेलों का फाइनल आयोजित हुए इस अवसर पर मुख्य अतिथि कर्रार हुसैन सचिव डॉ. अख्तर रिज़वी एजुकेशनल ट्रस्ट ने सभी प्रतिभागी टीमों के प्रतिनिधियों का स्वागत किया छात्रों को संबोधित करते हुए कर्रार हुसैन रिज़वी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी।इस अवसर पर संस्था के निदेशक डॉ. इस्तियाक अहमद व कुल सचिव सरताज आलम ने सभी प्रतिभागी टीमों के खिलाड़ियों का अभिवादन किया।

इस तीन दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता के दूसरे दिन के खेलो का पूर्ण विवरण टी. पी. ओ. व मीडिया प्रभारी मंतशा हसीब व खेल समन्वयक सुधांशु शर्मा ने दिया जिसके अनुसार आज बैडमिंटन पुरुष वर्ग में चन्द्रशेखर कालेज ऑफ फार्मेसी के महिमा अरविंद ने प्रथम स्थान, डॉ. रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग के गुलाम वारिश ने द्वितीय स्थान व चन्द्रशेखर कालेज ऑफ फार्मेसी के शदान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी प्रकार बैडमिंटन महिला वर्ग ने चन्द्रशेखर कालेज ऑफ फार्मेसी की अंजलि ने प्रथम स्थान, डॉ. रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग की प्रियांशी मौर्या ने द्वितीय स्थान व साक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पुरुष क्रिकेट मैच जो डॉ. रिज़वी कालेज ऑफ इंजीनियरिंग व डी. डी. एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी के मध्य हुआ जिसमें डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग विजयी रहा शतरंज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ. रिज़वी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के सहाब आलम तथा द्वितीय स्थान डी. डी. एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी के दीपक त्रिपाठी ने प्राप्त किया।

वहीं कैरम प्रतियोगिता में डॉ रिज़वी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के ग़ुलाम वारिश अली को प्रथम स्थान तथा डी. डी. एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी के राजेश कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। 200 मीटर तथा 100 मीटर पुरुष वर्ग दौड़ में डी. डी. एम. कॉलेज ऑफ फार्मेसी के मोहम्मद वासिफ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा 100 मीटर महिला वर्ग दौड़ में चंद्रशेखर सिंह कॉलेज ऑफ फार्मेसी की अंजलि साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

खेलकूद प्रतियोगिता समाप्ति के पश्चात सभी विजयी खिलाड़ियों को अतिथि विशेष प्राचार्य डॉ ए. एच. रिज़वी डिग्री कालेज डॉ.राजेश सक्सेना शमीम अहमद प्रधानाचार्य डॉ. रिज़वी कालेज ऑफ लॉ व प्रधानाचार्य डॉ रिज़वी स्प्रिंगफील स्कूल धर्मेंद्र पाण्डेय ने प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किए।इस अवसर पर सी. एम. पाण्डेय डी. के. सिंह हिमांशु जायसवाल वीरेन्द्र साहू, विकास शर्मा आलिम हुसैन हसनैन हैदर मोहम्मद ताहा रोहित मिश्रा शुभम बेबी शबनम व स्वेता सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor