पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की दी सौगात

वाराणसी,

पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की दी सौगात,

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को गुरुवार को 2100 करोड़ की 25 परियोजनाओं की सौगात दी। इसमें करखियांव में अमूल प्लांट का शिलान्यास और बेनियाबाग में पार्किंग और इंट्रीग्रेटेड सर्विलांस सिस्टम के लोकार्पण सहित अन्य कार्य शामिल हैं। काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद दिव्य काशी भव्य काशी अभियान के तहत ही पीएम मोदी का वाराणसी आगमन हुआ है। सात सालों से लगातार पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र को पूरी तरह से बदलने में लगे हैं। इसी कड़ी में यहां के जाम को खत्म करने के लिए लगातार पार्किंग की व्यवस्था हो रही है। विश्वनाथ मंदिर धाम के पास बनी दो पार्किंग स्थलों के बाद गुरुवार को बेनियाबाग पार्क में बनी पार्किंग का लोकार्पण किया।


बेनियाबाग में स्मार्ट सिटी की ओर से 90.42 करोड़ की लागत से अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई गई है। कुल 16500 वर्ग मीटर के हिस्से में बनकर तैयार इस पार्किंग में 470 चार पहिया और करीब 150 दो पहिया वाहन खड़ा हो सकेंगे। पार्किंग के ऊपरी हिस्से में पार्क भी बनाया गया है, जहां लोग सुबह टहल सकेंगे। इसके अलावा यहां ग्राउंड, ओपन जिम, योग गार्डन,एम्यूजमेंट एरिया भी बनाया गया है। शहर में बने नदेसर तालाब, सोनभद्र तालाब का सौंदर्यीकरण कराया गया है। इसमें स्मार्ट सिटी की ओर से नदेसर तालाब को 3.02 करोड़ जबकि रविंद्रपुरी में बने सोनभद्र तालाब के सौंदर्यीकरण पर 1.38 करोड़ खर्च किया गया है। इन तालाबों के किनारों पर पाथवे बनाने के साथ ही यहां लोगों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिन परियोजनाओं का लोकार्पण किया उसमें एडवांस सर्विलांस कैमरे भी शामिल हैं। 128.04 करोड़ की लागत से शहर में 720 जगहों पर कैमरे लगवाए गए हैं। इसकी खासियत है कि घाट और शहर के प्रमुख चौराहों पर होने वाली घटनाओं के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी। शहर के छह वार्डों का भी जीर्णोद्धार किया गया है। इसमें काल भैरव वार्ड 16.32 करोड़ , राजमंदिर वार्ड 13.53 करोड़ , दशाश्वमेध वार्ड 16.22 करोड़, जंगमबाड़ी 12.65 करोड़, गढ़वासी टोला के जीर्णोद्धार पर 7.90 करोड़ खर्च हुए हैं। इसमें वार्ड में सड़क, नाली, बिजली व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor