स्पिक मैके संस्था द्वारा भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा युवा पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से कथक नृत्य द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन

कौशाम्बी,

स्पिक मैके संस्था द्वारा भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम द्वारा युवा पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से कथक नृत्य द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी में स्पिक मैके यानी सोसाइटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर एमंगेस्ट यूथ संस्था के द्वारा उस्ताद बिस्मिल्लाह खान अवॉर्ड से सम्मानित पंडित रुद्र शंकर मिश्रा जिन्होंने जापान,टोक्यो,मुंबई एवं ताज महोत्सव सहित अनेक कार्यक्रम की प्रस्तुति कर चुके है ने भवंस मेहता विद्याश्रम भरवारी के छात्रों के बीच एक भव्य कथक नृत्य की प्रस्तुति की जो अत्यंत ही मनमोहक एवं आकर्षक थी ।

कार्यक्रम में पंडित रुद्र शंकर मिश्रा के नृत्य के साथ तबला वादक उदय शंकर मिश्रा, वोकल वादक शक्ति मिश्रा एवं सितार वादक राजेश मिश्रा की प्रस्तुति उपस्थित समस्त अध्यापकों,छात्रों एवं समस्त अन्य कर्मचारियों का मनमोह लिया।

स्पिक मैके संस्था के फाउंडर एवं पद्मश्री पुरस्कार 2009 से सम्मानित एवं आई आई टी दिल्ली के प्रोफेसर डॉ.किरण सेठ ने संस्था की स्थापना 1977 में किया था जिनका आगमन पिछले वर्ष भवंस मेहता विद्याश्रम में हो चुका है।यह संस्था एक गैर राजनीतिक,राष्ट्रव्यापी,स्वैच्छिक आंदोलन है। युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संस्था देश के कुशल कलाकारों से उन्हें रूबरू करा रही है।इसके तहत भारतीय शास्त्रीय संगीत,नृत्य,लोकगीत एवं रंगमंच तथा योग के कार्यक्रमों को स्कूल व कॉलेजों में आयोजित किया जा रहा है।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार मिश्र ने आए हुए समस्त सम्मानित अतिथियों का बुके देकर स्वागत किए एवं छात्रों के बीच मनमोहक कला को प्रदर्शित करने के लिए समस्त अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर समस्त छात्र,अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor