कौशाम्बी,
प्रियंका गाँधी के वायनाड से सांसद बनने पर कांग्रेसी गदगद, मिठाई बांटकर मनाया जश्न,
कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी के वायनाड से भारी जीत पर जिले मे कांग्रेसी प्रफुल्लित नजर आये, कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष सरवर आलम के कार्यालय कोखराज के सिहोरी पर कांग्रेसियों ने एकत्रित होकर मिठाई बांटी और जश्न मनाया।
कार्यक्रम मे शामिल अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य तमजीद अहमद ने कहा कि प्रियंका गाँधी के संसद मे आने से पूरे देश कि राजनीति मे बदलाव देखने को मिलेगा और कांग्रेस पार्टी मे ऊर्जा का संचार होगा, साथ ही उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के अंदर इस जीत से जबरदस्त ऊर्जा का संचार हुआ है।
वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी ने कहा कि प्रियंका गाँधी मे देश इंदिरा गाँधी की छवि देखता है और उनके संसद में पहुँचने से देश मे एक ऊर्जा का संचार हुआ है।
जिला अध्यक्ष सरवर आलम ने कहा है कि प्रियंका गाँधी कि जीत से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं मे ऊर्जा का संचार हुआ है और इसका असर पूरे देश कि राजनीति पर होगा।
वही वायनाड लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी बहन प्रियंका गांधी रिकॉर्ड तोड़ मत से जीत कर सांसद बनने की जीत की खुशी में कौशाम्बी कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गौरव पाण्डेय व जिला कांग्रेस कमेटी के सभी पदाधिकारी ने बहन प्रियंका गांधी को रिकॉर्ड तोड़ मत से जीतने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पे मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी, नदीम अहमद, नसीम अहमद, सरवन पटेल, अर्जुन पासी, मोहम्मद रजा, वसीम तुर्क, बच्चे भाई,नजमुल हसन रिजवी, मोहमद राशिद, सुनील शुक्ला,कैलाश प्रजापति, नीरज रैदास आदि लोग मौजूद रहे।