कौशाम्बी,
कौशाम्बी की तीनों तहसीलों में कैम्प लगाकर निर्विवादित वरासत दर्ज करने के बाद निःशुल्क खतौनियों का किया गया वितरण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में सोमवार को विशेष अभियान चलाकर तहसील-मंझनपुर में निर्विवादित वरासत निस्तारण कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील मंझनपुर के अन्तर्गत आने वाले 315 ग्रामों के 517 किसानों को वरासत दर्ज करने के उपरान्त निःशुल्क खतौनियों का वितरण डीएम द्वारा किया गया। इस अवसर पर एसडीएम मंझनपुर आकाश सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
इसी प्रकार डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार एडीएम (वि०/रा०) अरूण कुमार गोंड की अध्यक्षता में तहसील-चायल सभागार में निर्विवाद वरासत के विशेष कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील चायल के 202 कास्तकारों को उनके निर्विवाद वरासत का निस्तारण कर निःशुल्क खतौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।
इसी प्रकार डीएम मधुसूदन हुल्गी के निर्देशानुसार एडीएम प्रबुद्ध सिंह की अध्यक्षता तहसील-सिराथू में निर्विवाद वरासत के विशेष कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमें तहसील सिराथू के 210 कास्तकारो को उनके निर्विवाद वरासत का निस्तारण कर निःशुल्क खतौनी का वितरण किया गया। इस अवसर पर एसडीएम सिराथू अजेन्द्र सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।