बाबा साहब के संविधान ने आरक्षण के माध्यम से हर वर्ग को समान अधिकार देकर मुख्यधारा में लाने का किया है काम: धर्मराज मौर्य

कौशाम्बी,

बाबा साहब के संविधान ने आरक्षण के माध्यम से हर वर्ग को समान अधिकार देकर मुख्यधारा में लाने का किया है काम: धर्मराज मौर्य,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भाजपा जिला कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस को मनाया गया।

जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने इस दौरान लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहब के संविधान ने समाज के हर वर्ग- एससी, एसटी, ओबीसी, गरीब, महिला इत्यादि सभी को आरक्षण के माध्यम से समान अवसर देकर मुख्य धारा में लाने का काम किया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 26 नवंबर 2015 को संसद का विशेष सत्र बुलाकर संविधान दिवस के रूप में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया गया है,जिस प्रकार आजादी के अमृत काल में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में हर घर तिरंगा फहराया गया, जिस प्रकार हर घर में धार्मिक ग्रंथ होते हैं, उसी प्रकार हर घर में बाबा साहब का संविधान होना चाहिए और इसका अध्ययन भी होना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमारे कर्तव्य और अधिकार क्या है यह सब जानने का समझने का समय आ गया है ऐसी तमाम बातें कहीं।

इस मौके पर जिला महामंत्री संजय जायसवाल, दीप चंद्र दिवाकर, नगर पालिका परिषद भरवारी अध्यक्ष कविता पासी, शीलू पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, कमल कुशवाहा, विनय पाण्डेय, विजय पाल, प्रमोद भार्गव, प्रदीप पटेल, सत्यम केसरवानी, ज्ञानेन्द्र साहू, जितेंद्र साहू, आदि लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor