कौशाम्बी,
डीएम ने लगाई की पल्हाना उपरहार में प्रशासन आपके द्वार के तहत ग्राम चौपाल,28 शिकायतों का तत्काल किया निस्तारण,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की अध्यक्षता में मंगलवार को तहसील चायल के ग्राम-पल्हाना उपरहार में प्रशासन आपके द्वार के तहत ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया।
ग्राम चौपाल में राजस्व से संबंधित समस्या का तत्काल निस्तारण का मुख्य उद्देश्य था, जिसके अंतर्गत भूमि विवाद से संबंधित IGRS का भौतिक सत्यापन किया गया, जो कि सही पाया गया। एक शिकायत खतौनी में नाम की त्रुटि प्राप्त हुई, जिसका मौके पर ही कानूनगो की आख्या लेकर दुरुस्त कराया गया। ग्राम में ही पैमाईश की चार वाद में पत्थरगढ़ी होनी थी, जिसको मौके पर अलग-अलग टीम बनाकर सम्पादित किया गया, जिसका डीएम द्वारा फील्ड में पहुंचकर स्वयं निरीक्षण किया गया। 02 शिकायतें राम-वन-गमन मार्ग के प्रतिकार से संबंधित प्राप्त हुई, जिसका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य विभागों से संबंधित शिकायतें जैसे-आवास से संबंधित 21 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसका मौके पर ही पी0ओ0 डूंडा, कार्यालय से तत्काल स्टेट्स चेक करके समस्या का यथोचित निस्तारण कराया गया। 02 शिकायतें विद्युत विभाग से संबंधित प्राप्त हुई, जिसका जे0ई0 मूरतगंज द्वारा तत्काल निस्तारण किया गया। 03 शिकायतें नगर पालिका भरवारी से संबंधित प्राप्त हुई, जिसका कार्ययोजना में अंकन कर लिया गया। ग्राम में 05 सीमाद्योतक चिन्ह क्षतिग्रस्त पाये गये, जिनको पुनर्निर्मित कराकर मौके पर ही प्रतिस्थापित कराया गया।
इस प्रकार से ग्राम चौपाल में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका त्वरित निस्तारण कराते हुए ग्राम चौपाल को सफल बनाया गया।
इस अवसर पर एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़, तहसीलदार चायल, नायब तहसीलदार चायल, ईओ भरवारी राम सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष कविता पासी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।