मण्डल अध्यक्ष व मण्डल सदस्य के लिए सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य:शिवशंकर सिंह

कौशाम्बी,

मण्डल अध्यक्ष व मण्डल सदस्य के लिए सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य:शिवशंकर सिंह,

भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में संगठन चुनाव महापर्व की दृतीय फेज की कार्यशाला कौशाम्बी जिला कार्यालय में संपन्न हुई।जिसमे मुख्यातिथि के रूप में पार्टी द्वारा नियुक्त जिला चुनाव अधिकारी शिवशंकर सिंह ने संबोधित करते हुए तमाम संगठनात्मक बाते विस्तार से बताया जैसा की मण्डल अध्यक्ष के लिए व मण्डल सदस्य के लिए पार्टी का सक्रिय सदस्य होना अनिवार्य है तथा मंडल अध्यक्ष चुनाव के लिए नामांकन पत्र निर्धारित दिन पर 10 बजे 12 बजे के मध्य फार्म _घ में प्रस्तुत करना होगा जिसको चुनाव अधिकारी को सौंपना होगा निर्धारित समय के बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। जांच के बाद मण्डल अध्यक्ष के उम्मीदवार की सूची घोषित की जाएगी।

जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने होने वाले तमाम संगठनात्मक संरचना को लेकर उपस्थित कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए संबोधित किया कि यदि कोई कार्यकर्ता दो बार लगातार मण्डल अध्यक्ष रह चुके हैं वह तीसरी बार मण्डल अध्यक्ष के लिए नामांकन नही कर पाएंगे व एक विधानसभा में आने वाले मंडलों के मण्डल अध्यक्ष अलग अलग सामाजिक वर्ग से होंगे ऐसी तमाम संगठनात्मक बाते विस्तार से बताया।

इस मौके पर काशी क्षेत्र से क्षेत्रीय उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी अवधेश चंद्र गुप्ता,जिला सह चुनाव अधिकारी आशीष केसरवानी, जिला सह चुनाव अधिकारी चक्रेश मिश्रा, जिला महामंत्री संजय जायसवाल, दीप चंद्र दिवाकर,सदस्यता प्रमुख राकेश पाण्डेय, कविता पासी, अजय पाण्डेय, अरविंद द्ववेदी, तारा देवी वर्मा, व जिले के सभी जिला पदाधिकारीगण, सभी मण्डल अध्यक्षगण, मण्डल महामंत्री, शक्ति केंद्र चुनाव अधिकारी, मीडिया प्रभारी आईटी संयोजक शोशल मीडिया संयोजक आदि लोग उपस्थित रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor