कौशाम्बी,
तहसील स्तर पर विभागों द्वारा कैम्प का आयोजन कर विधवा, दिव्याग एवं वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं से पात्र लाभार्थियों की समस्याओं का होगा समाधान:डीएम,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी की उपस्थिति में कार्यालय कक्ष में प्रोबेशन विभाग की योजनाओं की समीक्षा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ की गयी।
बैठक में डीएम ने तहसील स्तर पर अल्पसंख्यक, पिछड़ा वर्ग, समाज कल्याण एवं जिला प्रोबेशन सहित अन्य विभागों द्वारा कैम्प का आयोजन कर विधवा, दिव्याग एवं वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य योजनाओं से पात्र लाभार्थियों के आवेदन-पत्र जमा कराने एवं उनकी आने वाली समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दियें।
समीक्षा बैठक में विभाग द्वारा चलायी जा रहीं योजनाओं के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अगवत कराया गया कि दहेज से पीड़ित महिलाओं की आर्थिक सहायता एवं कानूनी सहायता के अन्तर्गत लाभार्थियों को रु०-2500 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। विधवा महिलाओं से विवाह करने पर दम्पति पुरस्कार योजना के अन्तर्गत विधवा महिला, जिनकी आयु 35 वर्ष से अधिक न हो, से विवाह करने वाले पुरुष को दम्पति पुरस्कार के रूप में रु०-11000 प्रदान किये जाते हैं। विधवा महिलाओं की पुत्रियों की शादी, जिनकी आयु पुत्री की 18 वर्ष व वर की उम्र 21 वर्ष की शादी हाने पर अनुदान रु०-10000 की धनराशि प्रदान की जाती है।
रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत हिंसा की शिकार हुई महिलाओं को कभी-कभी किसी का भी साथ नहीं मिल पाता, जिसके कारण उनका मनोबल और कमजोर हो जाता हैं। इन्ही समस्याओं के समाधान के लिए उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे परिवार जो आर्थिक विपन्नता के कारण अपने बच्चों की अपेक्षित देख-रेख नहीं कर पा रहें हैं, उन परिवार आधारित प्रवर्तकता कार्यक्रम से लाभान्वित किया जायेंगा। इस योजनान्तर्गत 01 से 03 वर्ष तक लाभार्थी को रू0-2000 प्रतिमाह की दर से दिया जाता हैं।
जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि 9 दिसम्बर 2004 को विकास खण्ड मंझनपुर में 16 दिसम्बर, विकास खण्ड सरसवा तथा 23 दिसम्बर 2024 को विकास खण्ड नेवादा में कैम्प का आयोजन किया जायेंगा। बैठक में सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।