कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के चिटकहना गांव निवासी सचिन पटेल पुत्र ज्ञान सिंह ने शेरगढ़ गाँव स्थित गया प्रसाद इंटर कालेज के बगल में फर्नीचर का कारखाना डाल रखा है। बीती रात फर्नीचर कारखाने में चोर घुसे और कारखाने में लगा बैटरी इनवर्टर, कटर, कम्प्रेशर मशीन सहित लाखों का समान पार दिया। पीड़ित जब सुबह कारखाना पहुंचा तो समान बिखरा देख चौंक गया। पीड़ित कारोबारी ने मूरतगंज चौकी पुलिस चोरी को लिखित तहरीर दी। वहीं चोरी की पूरी वारदात कारखाने में लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी।