पुस्तक मेले के आयोजन से उत्साहित दिखे बच्चे,बच्चो इव अभिभावकों ने खरीदी पुस्तके

कौशाम्बी,

पुस्तक मेले के आयोजन से उत्साहित दिखे बच्चे,बच्चो इव अभिभावकों ने खरीदी पुस्तके,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मदर इंडिया इंटर कॉलेज करारी में बृहस्पतिवार को बुक फेयर का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न प्रकार की पुस्तकों की प्रदर्शनी लगाई गई। पुस्तक मेले के आयोजन से बच्चों में उत्साह देखने को मिला। बच्चों के साथ विद्यालय पहुंचे अभिभावकों ने किताबों की खरीदारी की

।पुस्तक मेले के बारे में जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सरफराज़ हुसैन ने बताया कि आधुनिकता के दौर में बच्चे किताबों से दूर होते जा रहे हैं।इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों की किताबों से दोस्ती कराना है। ताकि शिक्षा के प्रति बच्चों में रुचि बढ़े और बच्चे मोबाइल से दूर होकर किताबों की दुनिया से परिचित हो,जो उनके भविष्य निर्माण में सहायक होगी।

प्रधानाचार्य सरफराज़ हुसैन ने आगे कहा कि हमारा संस्थान बच्चों को न सिर्फ पढ़ाई बल्कि तमाम तरह के खेल, कूद प्रतियोगिता का समय समय पर आयोजन कर्ता है, जिससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने अवसर मिले।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor