कौशाम्बी,
किसी एक के नही पूरे देश के थे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर:धर्मराज मौर्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले में भाजपा कार्यालय में संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर उनके स्मृति चिन्ह पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प लिया गया, श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात जिलाध्यक्ष भाजपा धर्मराज मौर्य ने उनके बारे में बताया कि बाबा साहब को असली सम्मान देने का काम किया है तो भारतीय जनता पार्टी ने किया है ।
उन्होंने कहा कि बाबा साहब किसी एक के नही पूरे देश के थे।बाबा साहब अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। उन्होंने अपना पूरा जीवन समानता, स्वंतत्रता, और बंधुत्व के लिए समर्पित किया था उन्हें भारतीय संविधान का पिता भी कहा जाता है बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाता है, यह दिन उनकी याद में मनाया जाता है,उन्होंने भारतीय संविधान के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और दलित समुदाय के अधिकारों के लिए संघर्ष किया था और उनके बारे में तमाम जानकारी दी ।
इस मौके पर जिला महामंत्री दीप चंद्र दिवाकर, संजय जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष चक्रेश मिश्रा, अजय पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश मौर्य, सुनील मिश्रा, दिनेश मिश्रा, कविता पासी, व तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।