कौशाम्बी,
पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता मेले में गर्भवती माताओ की गोद भराई एवं बच्चों का किया गया अन्नप्राशन,
यूपी के कौशाम्बी जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की अध्यक्षता में महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पोषण स्तर में सुधार लाने कुपोषण की दर को कम करने मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए विकासखंड मंझनपुर के परिसर में तहसील स्तरीय पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता मेला का आयोजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मेले में बाल विकास द्वारा पोषण कॉर्नर के माध्यम से आम-जनमानस को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्षा जिला पंचायत कल्पना सोनकर, सदस्य राज्य महिला आयोग प्रतिभा कुशवाहा, पूर्व विधायक मंझनपुर लाल बहादुर, ब्लॉक प्रमुख मंझनपुर सरला,डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं सीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा विकासखंड-मंझनपुर, सरसवा एवं कौशाम्बी से उपस्थित कुल 25 गर्भवती माताओ की गोद भराई की रस्म, 15 बच्चों का अन्नप्राशन, 20 अति कुपोषित बच्चे जो पोषण पुनर्वास केंद्र से उपचार करा कर पूर्ण रूप से स्वस्थ हो चुके बच्चों के अभिभावक को सम्मान स्वरूप उपहार, 20 अतिकुपोषित बच्चों को पोषण पोटली, उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीनों ब्लॉक की 20 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती को प्रशस्ति पत्र, उत्कृष्ट कार्य करने वाली तीनों विकासखंड के 30 आशा बहू को प्रशस्ति पत्र का वितरण एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चारों प्रकार के ग्रोथ मानीटरिग डिवाइस का बितरण किया गया।
जागरूकता मेले में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता एवं कन्या भ्रूण हत्या बंद करने आदि के प्रति जन समुदाय को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आदर्श वीएचएसएनडी का प्रदर्शन के साथ मेले में उपस्थित बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच भी की गई।
अध्यक्षा जिला पंचायत कल्पना सोनकर ने जागरूकता मेले में उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज महिलायें हर पुरूषों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहीं है। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सकार निरन्तर प्रयासरत हैं। सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनायें संचालित की जा रहीं हैं, जिससे महिलायें सभी क्षेत्रों में आगे बढ़कर कार्य कर रही हैं। उन्हांने जिला प्रशासन की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम हमेशा आयोजित कराते रहना चाहिए।
इसी प्रकार सदस्य राज्य महिला आयोग प्रतिभा कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस मेले में जो नुक्कड़ नाटक के माध्यम से संदेश दिया गया है, उसको सभी गर्भवती महिलायें, नवजात शिशुओं की मातायें इससे लाभान्वित होंगी। प्रशासन द्वारा यह सराहनीय कार्य किया जा रहा है। आशा व ऑगनबाड़ी कार्यकत्री मिलकर कार्य कर रहीं हैं, यह सराहनीय कार्य हैं। उन्हांने आशा एवं ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों की भी सराहना करते हुए कहा कि आपके ही प्रयास से कुपोषित बच्चें, गर्भवती मातायें सुरक्षित हों रहीं हैं।
पूर्व विधायक लाल बहादुर ने सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान की सराहना की गई। इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा किए जा रहें उत्कृष्ट कार्य की भी सराहना की। सीडीपीओ सिराथू मनोज वर्मा द्वारा आयोजित विभागीय मेले के मुख्य उद्देश्य और जन समुदाय को पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनू वर्मा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित अतिथियो डीएम, सीडीओ, जनपद एवं विकासखंड स्तर के अन्य अधिकारी बाल विकास विभाग से उपस्थित सभी सीडीपीओ सुपरवाइजर बाल विकास के अन्य कर्मचारी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा बहू आदि के लिए हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते हुए हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।