भरवारी कस्बे के केसरवानी समाज के दो प्रतियोगी छात्रों का IIT में हुआ सेलेक्सन,परिजनो में खुशी की लहर

कौशाम्बी,

भरवारी कस्बे के केसरवानी समाज के दो प्रतियोगी छात्रों का IIT में हुआ सेलेक्सन,परिजनो में खुशी की लहर,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे के केसरवानी समाज के दो प्रतियोगी छात्रों का IIT में सेलेक्सन हुआ है,रिजल्ट की घोषणा होने के बाद जब रिजल्ट देखा गया तो परिजनो में खुशी की लहर दौड़ गई।

भरवारी कस्बे के मेहता रोड निवासी धनाजय केसरवानी के पुत्र ईशान केसरवानी की 6173 रैंक आई है जबकि गौरा रोड निवासी अनिल केसरवानी कोटेदार के पुत्र अनमोल केसरवानी की 9004 रैंक आई है।परिजनो और दोस्तो को जैसे ही रिजल्ट की जानकारी हुई तो घर पहुंचकर लोगो ने बढ़ाई देना शुरू कर दिया।यह दोनो छात्र पढ़ाई में अच्छे थे और कड़ी मेहनत और लगन का नतीजा है की इन दो छात्रों का सेलेक्सन IIT में हुआ है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor